• img-fluid

    ‘इसे अहंकार कहें या गुंडागर्दी’, संसद में हुई धक्का-मुक्की पर भड़के चिराग पासवान

  • December 19, 2024

    डेस्क: संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए “शर्मनाक दिन” करार दिया. उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया.

    चिराग पासवान ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि आज लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए शर्मनाक दिन था. जिस तरह से एलओपी (लोकसभा – राहुल गांधी) ने (बीजेपी) सांसदों को धक्का दिया. इसे अहंकार कहें या गुंडागर्दी, एक वरिष्ठ सांसद वहां थे, उन्हें धक्का दिया गया, दो सांसद अस्पताल में हैं, राज्यसभा सांसद (एस फागनोन) कोन्याक जी को भी धक्का दिया गया, इस तरह का व्यवहार सिर्फ आपके अहंकार को दर्शाता है, यह बिल्कुल ठीक नहीं है.”


    18 दिसंबर को बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. इसी दौरान संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लगी, दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कर कराया गया.

    बीजेपी ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया है. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. एक वीडियो में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कह रहे हैं, गुंडागर्दी करते हो. बुढ़े को गिरा दिया धक्का देकर. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी उस जगह से गुजर रहे थे.

    Share:

    'UP, हरियाणा और NCR के शहरों में पटाखों की बिक्री बैन करें', SC में प्रदूषण पर 15 जनवरी को सुनवाई

    Thu Dec 19 , 2024
    डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (19 दिसंबर) को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली सरकार ने कोर्ट में बताया कि राजधानी में पटाखों पर पूरे साल स्टॉक और बिक्री पर रोक लगा दी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इसका असर तभी पड़ेगा, जब NCR के दूसरे शहरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved