• img-fluid

    सिंधिया के महल से एसडीओपी को 100 बीघा जमीन जुतवाने का फोन!

  • September 07, 2020

    • शिवपुरी पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

    भोपाल। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस महल के नाम से एक कांग्रेसी द्वारा शिवपुरी जिले के कोलारस एसडीओपी को 100 बीघा जमीन जुतवाने का फोन करने मामला सामने आया है। इस मामले में शिवपुरी पुलिस ने कांग्रेस के सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। धनंजय ने जय विलास पैलेस ग्वालियर के नाम से कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को फोन लगा दिया। पुलिस षडयंत्र को भांप गई। नंबर ट्रेस कराकर आरोपी धनंजय शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया और रविवार की देर शाम आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। शनिवार दोपहर 2 बजे अज्ञात व्यक्ति ने एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर फोन किया। ट्रू-कॉलर पर ‘सिंधिया ऑफिस ग्वालियरÓ लिखा आ रहा था। व्यक्ति ने कहा कि मैं जय विलास पैलेस (ग्वालियर में सिंधिया का महल) से बोल रहा हूं। महाराज साहब नाराज हैैं, जमीन के माममे में तुरंत मदद करें। हमारे सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को फोन लगाया था। उन्हें तेंदुआ थाना क्षेत्र में परेशान किया जा रहा है। तेंदुआ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद है। महाराज ने हमको फोन लगाया था। इसलिए आप धनंजय शर्मा से बात करो और जो भी मामला है, उसे निपटाओ। फोन पर बातचीत करने पर एसडीओपी को संदेह हुआ। एसडीओपी वर्मा ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को मामले की सूचना दी। इसके बाद जंच में मामला खुल गया।

    एसपी ने फोन नंबर व कॉल की तस्दीक सिंधिया जन संपर्क कार्यालय से की। बातचीत से पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से सिंधिया कार्यालय के नाम का प्रयोग कर कॉल करके लाभ उठाने का प्रयास किया है। इसके बाद एसडीओपी ने कोलारस थाने में धनंजय शर्मा से संपर्क किया और फिर धनंजय सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 419, 420, धारा 66डी. आईअी एक्ट के तह मुकदमा दर्ज कराया। जिस मोबाइल नंबर से एसडीओपी को फोन लगाया, वह मजदूर (कारीगर) गणे जाटव का निकला।

    Share:

    कंगना रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

    Mon Sep 7 , 2020
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना नेताओं से चल रही जुबानी जंग के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है। अब उनकी सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे। यानी कंगना रनौत जब 9 सितम्बर को मुंबई पहुंचेंगी तो उनके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved