img-fluid

भाजपा ऑफिस पर जश्न के लिए कॉल सेंटर की लड़कियां बुलाना पड़ीं

October 09, 2024

  • हरियाणा में जीत पर जश्न मनाने एक भी जनप्रतिनिधि नहीं आया

इंदौर (Indore)। कल हरियाणा की जीत को लेकर भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाने भाजपा नेताओं का टोटा पड़ गया। प्रदेश संगठन ने हरियाणा राज्य में सरकार में बनने पर सभी जिलों को जश्न मनाने के लिए कहा था। चूंकि सुबह माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, इसलिए भी भाजपा के नेता सुबह निराश हो गए थे, लेकिन जैसे ही बाजी पलटी कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया। इसके बाद जश्न की शुरूआत हुइ्र्र। इंदौर में दीनदयाल भवन पर आयोजित जश्न के कार्यक्रम में नगर पदाधिरी, जनप्रतिनिधि सभी गायब रहे।


कार्यकर्ताओं को बुलाया भी गया, लेकिन उनके नहीं आने के कारण कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर बनाए गए भाजपा के कॉल सेंटर की लड़कियों को बुलाया गया। प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सहप्रभारी नितिन द्विवेदी, युवा मोर्चा के अजय अग्निहोत्री की मौजूदगी में एक-दूसरे को ही लड््डू खिलाकर जश्न मनाया गया। एक कार्यकर्ता जलेबी भी ले आए और दूसरे कार्यकर्ताओं को खिलाई। हालांकि इस दौरान एक भी पार्षद, विधायक या कोई बड़ा पदाधिकारी कार्यालय नहीं पहुंच पाया।

Share:

सरकारी घोषित होने से पहले ताबड़तोड़ अभिन्यास मंजूर करा डाले

Wed Oct 9 , 2024
मामला कृषि कार्य के लिए पट्टे पर ली जमीन पर कॉलोनी काटने का इंदौर (Indore)। संभागायुक्त दीपक सिंह ने राऊ रंगवासा की 48 एकड़ कृषि कार्य के लिए पट्टे पर दी गई जमीन के दुरुपयोग को लेकर दो महत्वपूर्ण आदेश पारित किए और करोड़ों रुपए मूल्य की इन जमीनों को फिर से सरकारी घोषित कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved