नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Spokesperson Nupur Sharma)से मिलने की इच्छा(Desire) जता चुके नीदरलैंड्स के नेता गीर्ट वाइल्डर्स (Netherlands leader Geert Wilders)ने अब उनसे फोन पर बात (talking on the phone)की है। साथ ही उन्होंने शर्मा को ‘बहादुर महिला’ करार दिया है और दुनियाभर में ‘आजादी का प्रतीक’ बताया है। बीते साल एक टीवी डिबेट के दौरान विवादित टिप्पणी करने के बाद भाजपा ने शर्मा को निलंबित कर दिया था।
वाइल्डर्स ने बताया कि फोन पर उनकी शर्मा से बात हुई। उन्होंने लिखा, ‘नूपुर शर्मा से आज फोन पर बात हुई। वह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी आजाद दुनिया के लिए स्वतंत्रता का प्रतीक हैं। बीते दो सालों में उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का नुकसान और कानूनी परेशानियां सबसे ज्यादा अनुचित हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ नहीं किया। क्या बहादुर महिला है।’
मिलने की भी जता चुके हैं इच्छा
इससे पहले फरवरी में भी वाइल्डर्स ने शर्मा से मिलने की इच्छा जताई थी। वाइल्डर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने बहादुर नूपुर शर्मा को समर्थन का एक व्यक्तिगत संदेश भेजा है, जिन्हें सिर्फ सच बोलने के लिए इस्लाम का पालन करने वालों की तरफ से धमकियां मिली थीं। आजादी से प्यार करने वाले दुनियाभर के लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि भारत यात्रा के दौरान उनसे मिल सकूंगा।’
हिंदुओं के समर्थन की बात
बीते साल चुनाव जीतने के बाद वाइल्डर्स ने हिंदुओं के समर्थक होने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था, ‘डच चुनाव जीतने पर मुझे धन्यवाद देने वाले दुनियाभर के मेरे दोस्तों को मेरा धन्यवाद।’ उन्होंने लिखा, ‘भारत से कई संदेश आ रहे हैं। जिन हिंदुओं पर बांग्लादेश, पाकिस्तान में सिर्फ हिंदू होने के कारण हमला किया जाता है या धमकाया जाता है, मैं हमेशा उनका समर्थन करता रहूंगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved