• img-fluid

    ऑनलाइन ठगी होते ही 155260 पर करें फोन, खाते से गया पैसा हो जाएगा ब्लॉक

    June 14, 2021

     


    पहले दिल्ली में थी सुविधा, अब मप्र और छत्तीसगढ़ में भी
    इंदौर। ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनको रोकने के लिए अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों को भी एक नई सुविधा मिल गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने दिल्ली में जो यूनिट बनाई है, उस पर ठगी होते ही ऑनलाइन शिकायत और फिर 155260 नंबर पर फोन कर यदि आप तुरंत जानकारी देंगे तो आपके खाते से निकले पैसे को ब्लॉक कर दिया जाएगा और आप ठगी से बच सकते हैं।


    शहर में ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर में तो हर रोज पुलिस की किसी न किसी यूनिट के पास चार से पांच शिकायतें आती हैं। साइबर ठगोरे लोगों को उलझाकर उनके खाते से पैसा साफ कर देते हैं। इस तरह की ठगी को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry)  ने दिल्ली और कुछ अन्य शहरों के लोगों के लिए एक यूनिट बना रखी है। इस यूनिट के लिए एक टोल-फ्री नंबर 155260 दे रखा था। साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन ऑनलाइन शिकायत (Online Complaint) करने की व्यवस्था थी। यह यूनिट देशभर की बैंकों के साथ जुड़ी हुई है। यदि आप ठगी होने के 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन शिकायत और टोल-फ्री नंबर पर फोन कर जानकारी देते हैं तो आपके खाते से निकला पैसा यह टीम ब्लॉक करवा देगी। इस संबंध में एसपी साइबर सेल का कहना है कि यूं तो पुलिस पहले भी 24 घंटे के अंदर सूचना देने पर कई लोगों के खाते से निकला पैसा वापस करवा चुकी है, लेकिन अब आम लोग भी शिकायत और टोल-फ्री नंबर पर सूचना देकर ठगी से बच सकते हैं। पहले यह सुविधा दिल्ली और कुछ शहरों के लिए थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए भी शुरू हो गई है। इस सुविधा के शुरू होने से कई लोग ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।

    Share:

    BANGALI SQUARE :- खम्भा हटाओ - लोहे की गर्डर डालकर पुल का निर्माण करो पूरा

    Mon Jun 14 , 2021
    बंगाली चौराहा ओवरब्रिज अब डिजाइन की त्रुटि में उलझा… सत्ता पक्ष के सारे नेता एकमत… मुख्यमंत्री करेंगे फैसला इंदौर।बंगाली ओवरब्रिज का निर्माण डिजाइन की त्रुटि के चलते उलझ गया है। भाजपा के सभी छोटे-बड़े नेता इसके खिलाफ हैं, जिसके चलते ओवरब्रिज का निर्माण रूक गया है और अब मुख्यमंत्री के पाले में गेंद पहुंच गई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved