• img-fluid

    California: नाबालिग बच्चों से छेड़खानी के मामले में इस शख्स को मिली 707 साल की सजा

  • November 20, 2023

    कैलिफॉर्निया (California)। कैलिफॉर्निया (California) में नाबालिग बच्चों के साथ छेड़खानी (molestation of minor children) और गलत हरकत करने के लिए 707 साल की सजा पाने वाले मॉनस्टर नैनी (Monster nanny who was sentenced to 707 years) काफी चर्चाओं में है. यह शख्स मेल नैनी के तौर पर काम करता था और बहुत से लोगों ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए उसे हायर किया हुआ था. 16 नाबालिग बच्चों (16 minor children) को इसने अपना शिकार बनाया, जिनकी उम्र 2 से 12 साल है. बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाने और उनके साथ गलत हरकत करने समेत 34 तरह के अपराधों का दोषी पाया गया है।


    इस शख्स का नाम मैथ्यू जाक्रजेवस्की है, जिसे पीड़ित बच्चों के परिवार अब मॉनस्टर नैनी कह रहे हैं. मैथ्यू ने इन बच्चों के साथ जो किया है, उसके लिए पीड़ितो बच्चों के परिवारों ने इसे मौत की सजा देने की भी मांग की. उनका कहना है कि उसने बच्चों का बचपन खराब कर दिया. हियरिंग के दौरान, मामले की सुनवाई कर रहे ओरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी टॉड स्पाइजर ने कहा कि मैथ्यू ने इन बच्चों से उनका बचपन छीन लिया. उन्होंने कहा कि ये बच्चे कभी उन लोगों को नहीं जान पाएंगे, जो ये बनना चाहते थे क्योंकि एक दरिंदे ने इनसे इनका बचपन छीन लिया, जो भगवान के वेश में इनकी जिंदगी में आया था।

    साल 2014 से 2019 के बीच बच्चों को बनाया शिकार
    मैथ्यू जाक्रजेवस्की खुद को ऑरिजनल बेबी सिटर बताता था और बेबी सिटिंग, मार्गदर्शक, छुट्टियों और रात के समय बेबी सिटिंग जैसी सर्विस देता था. उसने एक वेबसाइट भी बनाई, जहां पर उसने ये सब जानकारी दी है. यहीं से उसे लोगों ने अपने बच्चों के लिए हायर किया था. जिन मामलों में मैथ्यू को दोषी ठहराया गया है, ये सभी साल 2014 से 2019 के हैं और शिकार बनाए गए बच्चों की उम्र 2 साल से 12 साल तक है।

    किन 34 मामलों में पाया गया दोषी
    मैथ्यू जाक्रजेवस्की को 34 मामलों में दोषी पाया गया है, जिनमें बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करना और पोर्नोग्राफी के मामले हैं. 34 में से 27 मामले 14 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ जबरन सैक्सुअल एक्टीविटी करने के, 10 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ ओरल कोपूलेशन के दो केस और एक मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी का है. एक मामला नाबालिग के साथ सैक्सुअल एक्टिविटी का भी है।

    शिकंजे में कैसे आया मैथ्यू जाक्रजेवस्की
    साल 2014 से 2019 के दौरान मैथ्यू जाक्रजेवस्की ने कई बच्चों को अपना शिकार बनाया, लेकिन उस पर शिकंजा तब कसा जब एक पीड़ित बच्चे के परिवार ने उसकी शिकायत कर दी. परिवार का आरोप था कि मैथ्यू ने उनके 8 साल के बच्चे के साथ गलत हरकतें करता था और गलत तरीके से टच करता था. यह बात मई, 2019 की है. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई और 17 मई, 2019 को मैथ्यू को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जांच शुरू की और वीडियो के जरिए पुलिस ने पता लगाने की कोशिश कि क्या कोई और बच्चे भी उसके शिकार बने हैं. तब उसकी सारी हरकतें सामने आईं और पता चला कि वह 5 सालों से यह काम कर रहा है और कई बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. इस तरह उस पर 34 केस बने और सभी में उसको दोषी करार दे दिया गया।

    Share:

    WHO ने कहा-धूम्रपान छोड़ने से 40 फीसदी तक कम होता है डायबिटीज का खतरा

    Mon Nov 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। बीड़ी, सिगरेट पीने (smoking beedi, cigarette) यानी धूम्रपान (smoking) की वजह से कई बीमारियां (Many diseases) होती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन, (World Health Organization- WHO) की इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (International Diabetes Federation- IDF) और न्यूकैसल यूनिवर्सिटी की तरफ से संयुक्त रूप से विकसित एक नए ब्रीफ के अनुसार, धूम्रपान छोड़ने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved