नई दिल्ली। विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों (foreign e-commerce companies) के द्वारा ई-कॉमर्स व्यापार में जारी अनियमितताओं (Irregularities continue in e-commerce business) के खिलाफ देशभर के व्यापारी 15 सितम्बर से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) के बैनर तले एक देशव्यापी हल्ला बोल अभियान चलाया जाएगा। इस राष्ट्रीय अभियान की रणनीति तैयार करने के लिए कैट ने नौ सितम्बर को राजधानी दिल्ली में देश के सभी राज्यों के कारोबारी नेताओं का एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस आयोजन को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि स्थापित नीतियां, कानून, नियम और एक मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था होने के बावजूद बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां इसका उल्लंघन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सहित विभिन्न न्यायालयों ने कुछ वैश्विक कंपनियों के व्यापार मॉड्यूल पर तीखी टिप्पणी की है। इसके बावजूद इन ई-कॉमर्स कंपियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस करवाई नहीं की गई। खंडेलवाल ने कहा कि सरकारी एजेंसियां तत्काल ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है। ये बड़ा प्रश्न है।
खंडेलवाल ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि देश का कारोबारी समुदाय अब और इंतजार नहीं कर सकता है। इसी के मद्देनजर कैट ने देशव्यापी हल्ला बोल के रूप में एक अंतिम आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अब हमें और धोखा नहीं दिया जा सकता। देश के व्यापारी वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनियों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कैट महामंत्री ने कहा कि हम उपभोक्ता अधिनियम के तहत ई-कॉमर्स नियमों के मसौदे का खुले तौर पर समर्थन करते हैं। इन नियमों को लागू करने के लिए देशभर में मजबूत और प्रभावी आवाज उठाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved