• img-fluid

    कैट ने भारतीय बाजार को कुख्यात बताने पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को लताड़ा

  • February 20, 2022

    नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने यूएस ट्रेड रिप्रेजेन्टेटिव (यूएसटीआर) (US Trade Representative (USTR)) के तीन भारतीय बाजारों- मुंबई के हीरा पन्ना, दिल्ली का पालिका बाजार एवं टैंक रोड और कोलकाता स्थित किडरपुर को कुख्यात बताने पर गहरी नाराजगी जताई है। कैट ने उनकी रिपोर्ट को दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि यूएसटीआर अपने अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़ गया है। कारोबारी संगठन ने कहा कि यूएसटीआर को अमेरिका के अलावा किसी अन्य देश के किसी भी बाजार को खराब कहने का कोई अधिकार नहीं है।


    कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने शनिवार को एक बयान जारी कर यूएसटीआर की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत के इन बाजारों में पर्याप्त ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल होने या सुविधा प्रदान करने का आरोप लगाया गया है, जो अनुचित और अव्यवहारिक है। खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी खरीदारों को देश के विभिन्न बाजारों में आने के लिए हतोत्साहित करने के लिए अमेरिकी एजेंसी ने ये रणनीति अपनाई है, जो बिना किसी ठोस सबूत या रिपोर्ट पर आधारित और निराधार है।

    खंडेलवाल ने कहा कि कैट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि कैट नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में अपनी नाराजगी दर्ज कराएगा। इसके अलावा मामले की जांच कराने की मांग की जाएगी। अगर कानूनी टीम सलाह देती है तो वह अदालत जाने से भी नहीं हिचकेगा। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि अमेरिकी कंपनियां दुनियाभर में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में किस तरह से कदाचार में लिप्त हैं। इसके लिए कई अमेरिकी कंपनियों को कई देशों में दंडित किया गया है। इसलिए यूएसटीआर के लिए बेहतर होगा कि वह उपदेश देने के बजाय अपने देश पर ध्यान केंद्रित करें।

    कैट महामंत्री ने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक स्तर पर बेहतरीन तरीके से प्रगति कर रहा है, निर्यात और व्यापार के एक बड़े पैमाने पर विकास के लिए तैयार है और दुनिया भारत को देख रही है। ऐसी पृष्ठभूमि में यूएसटीआर की इस रिपोर्ट का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की रिपोर्ट को सरसरी तौर पर खारिज करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Rajasthan में कोरोना के 1075 नए मरीज, नौ की मौत

    Sun Feb 20 , 2022
    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार शाम तक बीते चौबीस घंटों में 1075 कोरोना पॉजिटिव मरीज (1075 corona positive patients) मिले है और नौ संक्रमित मरीजों की मौत (death of nine infected patients) हुई है। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 333 नए संक्रमित मिले हैं। यह बात अलग है कि राज्य में पिछले कई दिनों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved