नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और मास्टरकार्ड ने राजधानी दिल्ली से अपने सेनेटाइजेशन किट वितरण राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत दिल्ली पुलिस को 2500 सेनेटाइजेशन किट देकर किया। नवरात्र और दिवाली के अवसर पर बाजारों में खरीदारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह अभियान दिल्ली समेत देशभर के कोरोना योद्धाओं, लाखों व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए की गई है।
कैट और मास्टरकार्ड ने मंगलवार को अपने इस अभियान की शुरुआत दिल्ली पुलिस के उत्तर जिला पुलिस उपायुक्त एन्टो अल्फांसो के साथ पुलिसकर्मी को सेनेटाइजेशन किट देकर किया। इस अभियान को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने 7 अक्टूबर को लॉन्च किया था। इस किट में सेनेटाइजर, फ्लोरक्लिनर और मास्क आदि शामिल है। इस किट में सभी चीजें कोरोना योद्धाओं, व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इसमें रखे गए मास्क और कपड़े का बैग सेल्फ हेल्प महिलाओं के समूह ने तैयार किए हैं।
पांच लाख कोरोना योद्धाओं एवं व्यापारियों को मिलेगी किट
इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि नवरात्र से शुरू होकर दिवाली तक चलने वाले इस त्योहारी सीजन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस प्रकार के अभियान बेहद जरूरी है, क्योंकि त्योहारों के मद्देनजर अब बाजारों में निश्चित रूप से चहल-पहल होगी। उन्होंने कहा कि कैट पिछले कई महीनो से देश के बाजारों एवं व्यापारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने का अभियान चलता आ रहा है। इसी अभियान की कड़ी में वर्तमान हालत की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए इस किट का वितरण शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में कैट देशभर में 5 लाख किट कोरोना योद्धाओं एवं व्यापारियों को वितरित की जाएगी, जिसमें से 35 हज़ार किट दिल्ली के चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग के बाजारों व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के बीच बांटी जाएगी।
कैट के इस अभियान में मास्टरकार्ड है शामिल
खंडेलवाल ने कहा कि कैट की इस मुहिम में सबसे पहले मास्टरकार्ड जुड़ा है। इसी तर्ज पर कैट ने देश की अन्य कॉरपोरेट कंपनियों से भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में उनका साथ देने का आह्वान किया है। कैट महामंत्री कहा कि कोरोना महामारी का मुकाबला अकेले सरकार नहीं कर सकती है, बल्कि देशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी वर्गों के लोगों और संगठनों को आगे आकर सरकार के साथ सहयोग करते हुए कोरोना की इस जंग को जीतना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर कोरोना से संबंधित सभी सुरक्षा उपायों को न केवल स्वयं अपनाना होगा, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके प्रति सचेत करते हुए देश के प्रत्येक शहर में एक अलख जगानी होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved