इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा बिजली के खंभों पर बांधी गई निजी कंपनियों की केबलों को हटाने का काम चल रहा है। दो दिन पहले आदर्श सडक़ आरएनटी मार्ग से केबलों का जाल काटा गया, लेकिन उसे वहां से हटाने की बजाय वहीं छोड़ दिया। इस जाल में उलझकर लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं दोपहिया वाहनों में केबल फंसने से भी परेशानी आ रही है।
पूरे शहर की खूबसूरती को बदसूरत करने वाली इंटरनेट और अन्य कंपनियों की केबलों के कारण बिजली के खंभों पर तारों का मकडज़ाल नजर आता है। इनके कारण कभी भी आग लग सकती है। देखने में भी यह भद्दा-सा लगता है। इसी को लेकर महापौर ने इन खंभों पर से केबल हटाने का काम शुरू करवाया है। शहर के कई क्षेत्रों में यह काम चल रहा है, वहीं रीगल से मधुमिलन तक बन रही आदर्श सडक़ पर भी केबलों का जाल था, जिसे दो दिन पहले हटाया गया। हालांकि निगम की टीम ने यह जाल लेमन ट्री होटल तक ही ठीक तरीके से हटाया गया, बाकी आगे के खंभों पर वैसा का वैसा ही जाल बना हुआ है।
जहां से निगम कर्मचारियों ने केबलें हटाईं, वहां उन केबलों को वहीं छोड़ दिया। कई जगह आधी-अधूरी केबलें काटी गई हैं, जिसके कारण वे सडक़ों पर पड़ी हंै। चूंकि रीगल से लेकर मधुमिलन चौराहे तक बड़ी-बड़ी मल्टियां हैं और वहां दिनभर में हजारों गाडिय़ां आती-जाती हैं, वे केबल में फंस रही हैं। खासकर दोपहिया वाहन केबलों में फंसकर उलझ रहे हैं तो पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है। वैसे ये केबलें अवैध तरीके से ही खंभों पर लगाई गई हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर निगम के कर्मचारी हाथोहाथ केबल काटकर जब्त कर लें और उसे वहां से हटा दें तो लोगों, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को आसानी होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved