img-fluid

15% दाम बढ़ाने का केबल आपरेटरों ने किया विरोध शुरू, टीवी चैनल बंद

February 21, 2023

  • टीवी चैनल के दाम बढ़ाने का ब्राडकास्टर्स बना रहे हैं दबाव

भोपाल। टीवी चैनल के दाम बढ़ाने का दबाव ब्राडकास्टर्स बना रहे हैं। जिसको लेकर सभी एमएसओ (मल्टी सिस्टम आपरेटर) विरोध में आ गए हैं। एमएसओ ने ब्राडकास्टर्स के इस फैसले का विरोध किया है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने अपने चैनलों के सिग्नल देना बंद कर दिया। इस कारण से सोनी, जी, स्टार, डिज्नी स्टार आदि चैनल सिग्नल नहीं आने से बंद पड़े हुए हैं, लेकिन एमएसओ इस बार चैनल के कीमत बढ़ाने के फैसले पर राजी नही हैं। क्योंकि एमएसओ का कहना है कि पिछली बार दाम बढऩे के बाद उनके ग्राहक 50 प्रतिशत बचे हैं, यदि इस बार फिर दाम बढ़ाए गए तो कोई भी ग्राहक नहीं बचेगा। गौरतलब है कि भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ब्राडकास्टर्स को 15 प्रतिशत तक अपने चैनल पर दाम बढ़ाने की हरी झंडी दी थी। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने 15 फरवरी को भेजे गए नोटिस पर आल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन के सदस्यों को नए टैरिफ आर्डर एनटीओ 3.0 पर हस्ताक्षर करने को कहा था, लेकिन इस पर आल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन के सदस्य सहमत नहीं हुए। जिसको लेकर 18 फरवरी से च्डिज्नी स्टारज् च्सोनीज् और च्जीज्, स्टार जैसे बड़े ब्राडकास्टर्स ने कथित तौर पर सिग्नल्स बंद कर दिए हैं। 60 हजार लोगों की टीवी बंद: शहर के 60 हजार उपभोक्ता केबल आपरेटर के माध्मय से टीवी पर मनोरंजन देखते हैं।



इन्होंने जताया विरोध
आल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन के सदस्य हेथवे, डेन, यूसीएन, जीटीपीएल, फास्टवे, रेडीएन्ट, एसनेट, इन केबल, केसीएन आदि एमएसओ इसके सदस्य हैं। जिन्होंने ब्राडकास्टर्स द्वारा बढ़ाई जा रही कीमतों का विरोध कर रहे हैं। इन एमएसओ से शहर के छोटे-छोटे केबल आपरेटर डिस्ट्रीब्यूशनशिप लेकर काम करते हैं। ट्राई ने 15 प्रतिशत दाम बढ़ाने की इजाजत ब्राडकास्टर्स को दी है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स दाम बढ़ाने के लिए एमएसओ पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन इस बार एमएसओ ने दाम बढ़ाने का विरोध जताया है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने सिग्नल देना बंद कर दिया,जिससे नुकसान उन्हीं हो रहा है। पर इस बार दाम नहीं बढऩे दिए जाएंगे।

Share:

मप्र में लाल आतंक पर लगेगा लगाम!

Tue Feb 21 , 2023
12 सदस्यीय यूनिफाइड कमांड कमेटी का गठन, सीएम अध्यक्ष और गृहमंत्री बने उपाध्यक्ष भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘लाल आतंक’ पर लगाम लगाने की कवायद तेज हो गई है। नक्सली मूवमेंट पर नजर रखने और लगाम लगाने के लिए 12 सदस्य यूनिफाइड कमांड कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी का अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज और उपाध्यक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved