भोपाल। टीवी चैनल के दाम बढ़ाने का दबाव ब्राडकास्टर्स बना रहे हैं। जिसको लेकर सभी एमएसओ (मल्टी सिस्टम आपरेटर) विरोध में आ गए हैं। एमएसओ ने ब्राडकास्टर्स के इस फैसले का विरोध किया है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने अपने चैनलों के सिग्नल देना बंद कर दिया। इस कारण से सोनी, जी, स्टार, डिज्नी स्टार आदि चैनल सिग्नल नहीं आने से बंद पड़े हुए हैं, लेकिन एमएसओ इस बार चैनल के कीमत बढ़ाने के फैसले पर राजी नही हैं। क्योंकि एमएसओ का कहना है कि पिछली बार दाम बढऩे के बाद उनके ग्राहक 50 प्रतिशत बचे हैं, यदि इस बार फिर दाम बढ़ाए गए तो कोई भी ग्राहक नहीं बचेगा। गौरतलब है कि भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ब्राडकास्टर्स को 15 प्रतिशत तक अपने चैनल पर दाम बढ़ाने की हरी झंडी दी थी। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने 15 फरवरी को भेजे गए नोटिस पर आल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन के सदस्यों को नए टैरिफ आर्डर एनटीओ 3.0 पर हस्ताक्षर करने को कहा था, लेकिन इस पर आल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन के सदस्य सहमत नहीं हुए। जिसको लेकर 18 फरवरी से च्डिज्नी स्टारज् च्सोनीज् और च्जीज्, स्टार जैसे बड़े ब्राडकास्टर्स ने कथित तौर पर सिग्नल्स बंद कर दिए हैं। 60 हजार लोगों की टीवी बंद: शहर के 60 हजार उपभोक्ता केबल आपरेटर के माध्मय से टीवी पर मनोरंजन देखते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved