संगरूर। पिछले करीब डेढ़ साल से राजनीतिक अज्ञातवास झेल रहे पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू सोमवार को फिर से कांग्रेस के मंच से दूर हो गए। नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार की सुबह कांग्रेस द्वारा संगरूर में आयोजित की गई किसान बचाओ, खेती बचाओ रैली में शामिल नहीं हुए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विभागों में बदलाव किए जाने के बाद नवजोत सिद्धू ने न तो मंत्री पद लिया और न ही वह कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए। रविवार को पार्टी प्रभारी हरीश रावत के प्रयासों से करीब डेढ़ साल बाद नवजोत सिद्धू मोगा में हुई राहुल गांधी की रैली में दिखाई दिए।
मोगा रैली के दौरान मंच संचालन कर रहे पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ सिद्धू की तकरार हो गई थी। सिद्धू जब मंच से भाषण दे रहे थे तो रंधावा ने उन्हें अपना भाषण जल्द समाप्त करने के लिए चिट दी। सिद्धू ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें न छेड़ा जाएउ वह एक साल से चुप बैठे हैं। सिद्धू ने अपने भाषण के दौरान अमरिंदर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।
इस बीच सोमवार को संगरूर रैली के दौरान सभी की नजरें नवजोत सिद्धू को खोज रही थीं लेकिन वे वहां पर नहीं थे। संगरूर रैली के आयोजक पंजाब के कैबिनेट मंत्री विजेइंदर सिंगला तथा बलबीर सिद्धू थे। संगरूर के मंच पर राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा हरीश रावत समेत पंजाब के कई मंत्री और विधायक तो पहुंचे लेकिन नवजोत सिद्धू की गैरहाजिरी चर्चा का विषय बनी रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved