नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह कैबिनेट और कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (सीसीइए) की बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में शुगर, एयरपोर्ट और डिफेंस सेक्टर में बड़े फैसले होने के आसार हैं. जिन घरों में चीनी की खपत ज्यादा है उनके लिए खुशखबरी है कि चीनी की कीमत बढ़ने की संभावना थी, वो अब नहीं रहेगी. क्योंकि कैबिनेट बैठक में चीनी की कीमत बढ़ाने यानी एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना काफी कम है.
एक तरफ कैबिनेट एमएसपी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को नामंजूर कर दे या फिर विचार ही ना करे. दूसरी तरफ गन्ने की सरकारी खरीद की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. यानी गन्ना खरीदने पर गन्ना किसानों को चीनी मिलों की तरफ से ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा. ये 275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल किया जा सकता है.
इसके अलावा सरकार आज हथियार बनानेवाली कंपनियों के कॉरपोरेटाइजेशनडिफेंस सेक्टर में रिफॉर्म पर बड़ा फैसला ले सकती है. यानी सरकार का इस क्षेत्र में नया निवेश लाने पर आज जोर रहेगा. इसके अलावा करीब 6 एयरपोर्ट के निजीकरण पर भी मुहर लग सकती है. कैबिनेट जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल के तहत लीज पर दिया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved