भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) हुई. शिवराज सिहं चौहान की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इसकी जानकारी एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने दी है. आपको बता दें कि रोजगार के अवसरों पर ज्यादा फोकस (More focus on employment opportunities) दिया है, साथ ही ज्यादातर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाली योजनाओं पर फैसला लिया गया है.
बता दें कि सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ शुरू हुई थी. गृहमंत्री ने बैठक में मंजूरी मिले प्रस्तावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में अन्नदूत योजना के तहत 888 बेरोजगार युवाओं को लाभ दिया जाएगा. इसमें ठेकेदारों के बजाय राशन की सप्लाई बेरोजगार युवा करेंगे. इसके साथ ही राशन दुकानों के कमिशन को 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये क्विंटल कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्र उचित मूल्य की दुकाने जहां दो सौ से अधिक राशनकार्ड वहां पूर्णकालिक विक्रेता को 10 हज़ार 500 रुपये महीना दिया जाएगा.
इसके अलावा कैबिनेट में नरवई को रोजगार से जोड़ने की योजना को भी मंजूरी भी मिली है. फसल कटने के बाद नरवई को जलाने से रोकने के लिए सरकार ने भूसा बनाने वाले सामान्य और छोटे किसानों को 50 %, बड़े किसानों को 40% सब्सिडी देगी साथ ही गौ शाला को 40 % सब्सिडी दी जाएगी.
बैठक में इन अहम प्रस्ताव को मंजूरी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved