• img-fluid

    पंजाब में बजट सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार, ये नेता बन सकते हैं मंत्री

  • June 12, 2022


    चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान बजट सत्र के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. डॉ. विजय सिंगला की बर्खास्तगी के बाद पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में 8 पद रिक्त हैं. बताया जा रहा है कि मान सरकार अपने कैबिनेट में 4 से 5 मंत्रियों को शामिल कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि अमन अरोड़ा, सरबजीत कौर मानूके, डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. सीएम मान ने पहले ही कहा था कि मंत्रियों के काम का आकलन करने के बाद उन्हें बदला भी जा सकता है.

    जो मंत्री सरकार की कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं, उनके विभागों में भी फेरबदल किए जाने की संभावना जताई जा रही है. वर्तमान में पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री मान के अलावा 9 मंत्री हैं. राज्य सरकार की कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 18 मंत्री हो सकते हैं. सात पद पहले खाली थे. डॉ विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद एक और मंत्री पद खाली हो गया था. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सरकार में शामिल किए जाने वाले नए मंत्रियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास मौजूद विभागों में से आवंटन होगा.


    जिन नए मंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी उनमें महिला विधायक और लगातार दूसरी बार विधायक बनने वालों को शामिल किए जाने की संभावना है. पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 24 जून को शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री 27 जून को साल 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगे. इसके बाद बजट पर सदन में चर्चा होगी. सेशन के दौरान साल 2018-19 और 2019-20 के लिए भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट और साल 2019-20 और साल 2020-21 के लिए वित्तीय और विनियोजन लेख सदन में पेश किए जाएंगे.

    कहा जा रहा है कि 27 जून को बजट पेश किए जाने के बाद भगवंत मान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इससे पहले सीएम भगवंत मान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक कर इस मामले पर विचार विमर्श कर सकते हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार का यह पहला बजट होगा. गौरतलब है कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए इस साल की शुरुआत में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीतकर राज्य में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई थी.

    Share:

    Presidential Election: ममता बनर्जी की बैठक में शामिल नहीं होंगे उद्धव ठाकरे, ये है वजह

    Sun Jun 12 , 2022
    नई दिल्ली: अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी तेज़ हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के एक मीटिंग बुलाई है. लेकिन इस बैठक में शिवसेना के सुप्रिमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved