शिवराज का जवाब – मैं तो अभी माफियाओं को निपटाने में लगा हूं… तो महाराज ने दिल्ली पर छोड़ा निर्णय
इंदौर। निगम पंचायत चुनावों के साथ ऐसा लगता है कि मंत्रिमंडल का विस्तार भी फिलहाल टल गया है। भोपाल पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब मीडिया ने मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित सवाल पूछे तो वे झुंझला गए और बोले कि आप लोग क्यों इतने व्याकुल हो, शिवराज जी के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है और जो विस्तार करना होगा तो वह राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और अमित शाह जी के साथ चर्चा कर निर्णय ले लेंगे।
मंत्रिमंडल विस्तार के चलते तुलसीराम सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत को पहले मंत्री बनाया जाना है, जिसके चलते उनके समर्थकों में भी बेचैनी है। वहीं निगम मंडल, प्राधिकरणों में भी नियुक्तियां होना है। पहले तो निगम चुनाव के चलते ये नियुक्तियां उसके बाद होना थी, मगर अब चूंकि चुनाव ही तीन माह आगे बढ़ गए हैं, तो एक बार फिर सत्ता-संगठन पर इन नियुक्तियों के लिए दबाव रहेगा। भोपाल पहुंचे श्री सिंधिया से भी मीडिया बार-बार यही सवाल पूछता है, जिस पर इस बार वे झुंझला भी गए। दरअसल, सिंधिया समर्थकों को मंत्री पद दिए जाने के अलावा निगम मंडलों, प्राधिकरणों में भी एडजस्ट करना है और सत्ता के साथ संगठन में भी हिस्सेदारी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जवाब दिया कि वे तो अभी माफियाओं को निपटाने में व्यस्त हैं। मंत्रिमंडल विस्तार भी हो ही जाएगा।
300 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई बंगाल में
भाजपा कल जिलाध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन सिहोर में किया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधार राव, सहप्रभारी पंकजा मूंडे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में बंगाल में 300 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और वहां पर लोकतंत्र नहीं, तानाशाही चल रही है और अब भाजपा ही बंगाल की किस्मत बदलेगी। वहीं इस प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंघ के समय से ही इस तरह के आयोजन होते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सत्ता और संगठन में होने वाले विस्तार को लेकर भी प्रशिक्षण के उपरांत चर्चा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved