img-fluid

मध्यप्रदेश में राजनीतिक मामलों के लिए सीएम शिवराज की अध्यक्षता में मंत्रि परिषद समिति गठित

August 12, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बनाने के साथ ही प्रदेश के राजनीतिक मामलों पर नजर रखने एवं उन्हें जल्द से जल्द सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद समिति का गठन कर दिया गया है। प्रदेश में मंत्री परिषद समिति के गठन की मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है । सूत्रों के मुताबिक सीएम शिवराज की अध्यक्षता में बनाई गई मंत्री परिषद समिति में प्रदेश के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव एवं तुलसी सिलावट के साथ कई और मंत्रियों को सदस्य बनाया गया है । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए बाकी सदस्यों के नाम सामने नहीं आए हैं, जो जल्द ही आ जाएंगे। बताया गया है कि प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेट्री इस मंत्री परिषद के सचिव के रूप में नियुक्त कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि मंत्रि परिषद की यह नई नवेली समिति प्रदेश के राजनीतिक मामलों पर प्रदेश भर के स्थानीय भाजपा नेताओं से उनके जिलों का रोड मैप लेगी और उसके आधार पर राजनीतिक मसलों का जल्द से जल्द निपटारा भी करेगी, जिससे सत्ता और संगठन में अच्छा खासा समन्वय भी स्थापित हो सकेगा।

Share:

मलय श्रीवास्तव बनेंगे अपर मुख्य सचिव

Wed Aug 12 , 2020
सितंबर में आधा दर्जन आईएएस अफसर होंगे रिटायर भोपाल। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मलय श्रीवास्तव को सितंबर में पदोन्नत कर अपर मुख्य सचिव बनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 30 सितंबर को अपर मुख्य सचिव स्तर का एक पद 1985 बैच के अधिकारी एम. गोपाल रेड्डी के सेवानिवृत्त होने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved