img-fluid

Shabana Azmi की भतीजी के साथ कैब ड्राइवर ने की ऐसी हरकत

February 28, 2022

अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) की भतीजी को मुंबई में आधी रात को टैक्सी में सवारी करते वक्त बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी शबाना आजमी Shabana Azmi की भतीजी मेघना (Meghna) ने फेसबुक में पोस्ट अपलोड कर दी है।शबाना आजमी ने इसका लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा-‘मेरी 21 वर्षीय भतीजी को ओला (Ola) में भयानक अनुभव हुआ है। यह स्वीकार करने लायक नहीं है।’



शबाना आजमी Shabana Azmi का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। दरअसल शबाना आजमी की भतीजी को मुंबई में ओला ड्राइवर ने आधी रात बीच रास्ते में उतारकर चला गया। मेघना विश्वकर्मा ने लिखा-‘ ओला राइड लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट तक थी। कैब ड्राइवर ने मेरी राइड स्वीकार की और मुझे आकर पिक किया। राइड के 5 मिनट बाद उसे महसूस हुआ कि रास्ते में ढेर सारा ट्रैफिक है और वह देर से अपने घर पर पहुंचेगा। इसलिए उसने मुझे दादर ब्रिज के बीच में उतार दिया। यह देररात की बात थी। मेरे लिए दूसरी कैब ले पाना मुश्किल था।’ मैं ब्रिज से उतरी और दादर मार्केट से होते हुए पैदल गई। मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचने में 2 घंटे लग गए। उस ड्रावर का नाम मुस्तकिन खान था। कृपया मेरी मदद करें। यह स्वीकार नहीं है।’ सोशल मीडिया यूजर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैब ड्राइवर को गलत ठहरा रहे हैं।

 

Share:

अभी टला नहीं Corona का खतरा, आ रही है चौथी लहर, IIT कानपुर ने की भविष्यवाणी

Mon Feb 28 , 2022
नई दिल्ली । यदि आपको लगता है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) खत्म हो गया है और अब कोई खतरा नहीं है, तो आप गलत हैं. एक्सपर्ट्स ने देश में तीसरी लहर (third wave) के मंद पड़ने के साथ ही चौथी लहर (Corona Fourth Wave in India) की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि कोरोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved