लखनऊ। सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक वीडियो वायरल (Social Media) हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क युवक को पीट रही है, हालांकि जांच के बाद पुलिस ने लड़की खिलाफ मामला (FIR) दर्ज कर लिया है। वीडियो के वायरल होने के बाद Twitter पर अब #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है. 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में लड़की एक नौजवान लड़के की जमकर पिटाई कर रही है और आसपास खड़े लोग वीडियो बना रहे हैं. कुछ लोग पीछे से लड़की की इस हरकत पर विरोध भी जता रहे हैं, कृष्णानगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात ओला कैब चालक को पीटने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कृष्णानगर चौराहे का है। शुक्रवार की देर रात को सिटी स्टेशन के पास रहने वाले ओला कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी को एक युवती ने पीट दिया। बीच-बचाव करने आये भाई को भी पीटा।
आरोप लगाया कि कार चालक उसे कुचलने का प्रयास कर रहा था। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो सच सबके सामने आ गया। चालक ने रेड लाइट जलने पर जेब्रा क्रासिंग से पहले अपनी कार रोक दी थी। इसके बाद युवती आयी और उसे कार से बाहर निकालकर पीटने लगी। यहां तक कृष्णानगर पुलिस ने पीड़ित को ही लॉकप में बंद कर दिया। खाना और पीने के लिए पानी तक नहीं दिया। जबकि जुर्माने के तौर पर दस हजार रुपये उससे ले लिये। शांतिभंग उसे और उसके भाई का चालान भी कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में इतना शेयर हुआ कि लोग आरोपित युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने सोमवार को सआदत अली की तहरीर पर युवती के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एडीसीपी मध्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved