• img-fluid

    आज जारी हो सकता है CAA का नोटिफिकेशन, लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव

  • March 11, 2024

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के ऐलान से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) बड़ा दांव चल सकती है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि आज देर रात गृह मंत्रालय (Home Ministry) नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर सकता है। बता दें कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों (non-muslim immigrants) को तेजी से नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 में पास हुआ था। इसके पास होने के बाद देशभर में विरोश प्रदर्शन हुए थे। दिल्ली के शाहीन बाग आंदोलन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था।


    सीएए के नए कानूनों के तहत मोदी सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक आए प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों – को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी। गौरतलब है कि सीएए दिसंबर 2019 में पारित हुआ था और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। हालांकि, अभी तक कानून को लागू नहीं किया जा सका है और इसके क्रियान्वयन के लिए नियम जरूरी हैं। गृह मंत्रालय ने आवेदकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल तैयार किया है और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। एक अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को घोषित करना होगा कि वे किस वर्ष बिना यात्रा दस्तावेजों के भारत में आए थे। आवेदकों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। कानून के अनुसार सीएए के तहत तीनों पड़ोसी देशों के बिना दस्तावेज वाले अल्पसंख्यकों को लाभ मिलेगा।

    Share:

    चुनावी बांड मामले में एसबीआई 24 घंटे के भीतर चुनाव आयोग को जानकारी दे - सुप्रीम कोर्ट

    Mon Mar 11 , 2024
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि चुनावी बांड मामले में (In Electoral Bond Case) एसबीआई (SBI) 24 घंटे के भीतर (Within 24 Hours) चुनाव आयोग को (To Election Commission) जानकारी दे (Should Give Information) । चुनावी बांड मामले में एसबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और एसबीआई को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved