img-fluid

CAA देश के लिए बहुत खराब, पाकिस्तानियों पर होगा पैसा खर्च- केजरीवाल

March 13, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों के लिए पैसा नहीं है और ये पाकिस्तान के लोगों को यहां बसाना चाहते हैं. ये उन लोगों पर पैसा खर्च करना चाहते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा कि इन देशों में ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक हैं. अगर डेढ़ करोड़ भी आ गए तो कहां से रोजगार मिलेगा? ये बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति है. जहां जहां बीजेपी का वोट कम है, वहां झुग्गियों को बसाकर भविष्य में वोट बैंक बनाएगी.


ऐसा लोग कह रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों को रोजगार नहीं दिया जाता और पाकिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि CAA देश के लिए बहुत खराब है. एक बार सिलसिला शुरू हुआ तो रुकेगा नहीं. इसका सबसे बड़ा खामियाजा उत्तर-पूर्व को भुगतना पड़ेगा वहां बंगलादेश से बड़ी संख्या में घुसपैठ है. उनकी भाषा खतरे में है. दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि पूरा देश CAA का विरोध कर रहा है. अगर बीजेपी इसे वापस नहीं लेती है तो आप लोग चुनाव में इसका जवाब दीजिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करीब 11 लाख बिजनेसमैन देश छोड़कर जा चुके हैं. अगर लाना है तो उनको वापस लाओ. केजरीवाल ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार रोजगार के लिए इजराइल जाने को कहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इकलौती पार्टी है जो गरीब देश के लोगों को अपने देश में बसा रही है. सीएए के जरिए सरकार यही कह रही है कि पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक अगर भारत की नागरिकता लेना चाहे तो ले सकते हैं, उन लोगों को यहां बसाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. महंगाई है और सरकार CAA की बात कर रही है.

Share:

इंदौर-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट को चुनाव बाद मिलेगी मंजूरी

Wed Mar 13 , 2024
रेल मंत्रालय के पास लंबित है 1762 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट इन्दौर। इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण का प्रोजेक्ट अब लोकसभा चुनाव के बाद पेश होने वाले मुख्य बजट में शामिल होगा। सितंबर-23 से 1762 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट नई दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय के पास विचाराधीन है। छह महीने बाद फिलहाल इसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved