एनएचएआई ने जिला और पुलिस प्रशासन को सौंपा एमआर-10 जंक्शन का डायवर्शन प्लान
इंदौर। एमआर-10 और झलारिया जंक्शन पर बनने वाले थ्री लेयर फ्लायओवर के लिए दिवाली बाद ट्रैफिक डायवर्ट (traffic divert) करने की तैयारी शुरू हो गई है। काम के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ का ट्रैफिक सर्विस रोड की ओर मोड़ा जाएगा। यह व्यवस्था फ्लायओवर शुरू होने तक रहेगी। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने ट्रैफिक डायवर्शन (traffic divert) प्लान तैयार कर जिला और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया है।
एनएचएआई 137 करोड़ रुपए की लागत से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा यह फ्लायओवर बनवा रहा है। दिसंबर-24 तक इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। उक्त फ्लायओवर आठ पिलर और तीन आरई वॉल पर टिका होगा। एमपी के किसी भी नेशनल हाईवे पर इतना लंबा केबल सस्पेंशन ब्रिज अब तक नहीं है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्शन प्लान कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर के अवलोकनार्थ भेजा गया है। दिवाली बाद अफसरों के दिशानिर्देश पर ट्रैफिक दोनों ओर की सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्शन से पहले सर्विस रोड का उचित मेंटेनेंस कर सडक़ अच्छी स्थिति में बनाई जाएगी, ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो। डायवर्शन से पहले अफसरों के साथ बायपास का निरीक्षण करना प्लान फाइनल किया जाएगा।
1200 मीटर लंबे हिस्से में डायवर्ट होंगे वाहन
अधिकारियों ने बताया कि झलारिया से एमआर-10 जंक्शन के बीच करीब 1200 मीटर लंबे हिस्से में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। फिलहाल मुख्य मार्ग के मध्य भाग में पिलर निर्माण के लिए पाइलिंग का काम हो रहा है। दिवाली बाद पिलर निर्माण शुरू होगा और यह काम तेजी से करने के लिए मुख्य मार्ग बंद करना जरूरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved