इंदौर। इंदौर बायपास और इंदौर-देवास हाईवे (Indore-Dewas Highway) का टोल टैक्स 31 मार्च और 1 अप्रैल की दरमियानी रात 12 बजे से बढ़ जाएगा। हालांकि, इस बढ़ोतरी से कार, जीप, वैन और लाइट मोटरव्हीकल (Cars, Jeeps, Vans and Light Motor Vehicles) जैसे चार पहिया वाहनों को मुक्त रखा गया है। यह बढ़ोतरी अन्य तरह के वाहनों पर लागू की गई है।
दरें बढऩे के साथ इंदौर से देवास होते हुए ग्वालियर या भोपाल आना-जाना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने नई दरों को लागू करने की मंजूरी दे दी है। शहरी एबी रोड से मांगलिया टोल प्लाजा (टोल प्लाजा बी) होकर आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों का वर्तमान टोल शुल्क 20 रुपए है और बायपास स्थित टोल प्लाजा (टोल प्लाजा ए) पर इस श्रेणी के वाहनों से 65 रुपए वसूले जाते हैं। इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक यही दरें वसूली जाएंगी। मासिक पास की दरों में 10 रुपए की वृद्धि की गई है।
टोल प्लाजा ए (बायपास)
वाहनों की श्रेणी दर (रुपए में)
कार, जीप, वैन और लाइट मोटरव्हीकल 65
हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बस 105
बस और ट्रक (दो एक्सल) 225
भारी निर्माण सामग्री और अर्थ मूविंग
इक्यूपमेंट और मल्टी एक्सल (चार से छह एक्सल) वाहन 350
ओवरसाइज्ड व्हीकल (सात या इससे ज्यादा एक्सल) 425
मासिक पास (टोल प्लाजा की 20
किमी की जद के गैर व्यावसायिक वाहन) 340
टोल प्लाजा बी (शहरी एबी रोड)
कार, जीप, वैन और लाइट मोटरव्हीकल 20
हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बस 30
बस और ट्रक (दो एक्सल) 65
भारी निर्माण सामग्री और अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट
और मल्टी एक्सल (चार से छह एक्सल) वाहन 105
ओवरसाइज्ड व्हीकल (सात या इससे ज्यादा एक्सल) 125
मासिक पास (टोल प्लाजा की 20 किमी
की जद के गैर व्यावसायिक वाहन) 340
इंदौर-गुजरात बॉर्डर फोर लेन का भी टैक्स बढ़ेगा
एनएचएआई 1 अप्रैल से इंदौर-गुजरात बॉर्डर फोर लेन हाईवे का टैक्स भी बढ़ेगा। इस हाईवे पर तीन टोल प्लाजा हैं। चार पहिया वाहनों की बात करें, तो मेहतवाड़ा टोल प्लाजा पर इस श्रेणी के वाहन चालकों से 160, दत्तीगांव के दो टोल प्लाजा पर क्रमश: 145 और 35 रुपए वसूले जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved