• img-fluid

    बायजू की बढ़ीं मुश्किलें, छंटनी से पूर्व ही कंपनी छोड़ना चाहते हैं कर्मचारी

  • June 26, 2023

    नई दिल्ली। कॉरपोरेट गवर्नेंस में घिरी एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ज्यादातर कर्मचारी छंटनी से पहले ही कंपनी छोड़ना चाहते हैं। एक दर्जन से अधिक वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों ने कहा, वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। कंपनी में पहले भी कई चरणों में छंटनी हो चुकी है।

    बायजू की आर्थिक मोर्चे पर पहले से ही दिक्कतें हैं, लेकिन यह तब और बढ़ गई, जब पिछले हफ्ते ऑडिटर डेलॉय ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कंपनी के बोर्ड के तीन सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया। खबर है कि कॉरपोरेट मंत्रालय कंपनी की जांच भी कर रहा है।


    पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, सिकोइया कैपिटल (अब पीक एक्सवी पार्टनर्स) के जीवी रविशंकर, चैन जुकरबर्ग के विवियन वू और प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक ने इस्तीफा दिया था। वहीं, अब बोर्ड में सिर्फ बाजयू रवींद्रन, रिजू रवींद्रन व दिव्या गोकुलनाथ ही बचे हैं। हालांकि, तीनों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं। वहीं, डेलॉय ने कहा था कि बायजू ने पिछले वित्त वर्ष के नतीजे जारी नहीं किए। रवींद्रन बायजू को पत्र लिखने के बाद ऑडिट नहीं हुआ। इसलिए वह इस्तीफा दे रही है।

     

    Share:

    आगरा में सांसद से भिड़ गया इंस्पेक्टर, दोनों में तीखी बहस

    Mon Jun 26 , 2023
    आगरा (Agara)। उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) की जनसभा हुई। इस जनसभा के बाद इंस्पेक्टर और सांसद के बीच तीखी बहस (Heated debate between Inspector and MP) हो गई। इस बहस का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved