img-fluid

BYD ने लांच की ऐसी कार जो सड़क के साथ पानी में भी चलेगी

September 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। Electric Cars बनाने वाली कंपनी BYD ने एक नई इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है, इस एसयूवी को कंपनी के प्रीमियम ब्रैंड YangWang के अंतर्गत उतारा गया है. इस कार का नाम है YangWang U8, इस गाड़ी की एक बात जो इसे सबसे अलग बनाती है वह यह है कि ये ऑफरोडर ना केवल पहाड़ी इलाकों में बल्कि पानी में भी तैर सकती है.

आप भी सोच रहे होंगे कि क्या मजाक है, लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सोलह आने सच बात है. इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये गाड़ी सिर्फ सड़कों पर नहीं पानी में फर्राटे से दौड़ती है.

गाड़ी की खासियतें
YangWang U8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक या दो नहीं बल्कि ढेरों एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि पानी में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 1 मीटर से 1.4 मीटर तक बिना डूबे आगे बढ़ सकती है.
इस गाड़ी के किनारों पर कैमरा दिया गया है जो आपको हर पल का अपडेट कार के अंदर लगे डिस्प्ले पर देते रहेंगे. कंपनी ने इस गाड़ी में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया है जो एक-साथ मिलकर 1180hp की पावर को जेनरेट करता है.



यही नहीं, इस गाड़ी में बहुत कुछ ऐसा है जो आपको हैरान कर देगा. इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में 75 लीटर का फ्यूल टैंक भी है. 49kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज में 1000 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है.

चार्जिंग टाइम की बात करें तो इस गाड़ी को 30 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में लगभग 18 मिनट का वक्त लगता है. इस गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सभी दरवाजे और एग्जिट प्वाइंट सील लॉक रहते हैं जिससे कि पानी कार के अंदर नहीं आ सकता है. ये एसयूवी 30 मिनट तक और लगभग 3 किलोमीटर तक पानी की सतह पर तैरने में सक्षम है. ये फीचर इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए डिजाइन किया गया है.
इस एसयूवी में हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, 22 स्पीकर सेटअप, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर सीट्स जैसी कई खासियतें आप लोगों को देखने को मिलेंगी.

कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1.5 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 24 लाख रुपये) है. इस गाड़ी को भारत या फिर अन्य मार्केट्स में लाया जाएगा या नहीं, अभी इस बात की जानकारी नहीं है।

Share:

हल्दीराम की कहानी: 8वीं पास शख्स ने 80 देशों तक फैला दिया कारोबार

Wed Sep 27 , 2023
नई दिल्ली। आपने कई ऐसे परिवारों को देखा होगा, जहां भुजिया के बिना खाना पूरा नहीं होता। कई घरों में दिन की शुरुआज ही चाय और भुजिया से होती है। नाश्ते में भुजिया, चाय के साथ भुजिया, चाट के साथ भुजिया, लंच-डिनर में भुजिया… यह है ही ऐसी चीज कि हर किसी को पसंद आती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved