• img-fluid

    Tesla को टक्‍कर देने वाली BYD कंपनी की भारत में एंट्री, जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक SUV

  • August 28, 2022

    नई दिल्ली । वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बीवाईडी (BYD) जल्दी ही भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार (EV Market) तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी प्रोत्साहन और बढ़ती जागरुकता के कारण भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. इस कारण पहले से मौजूद कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) लॉन्च कर रही हैं और कई नई कंपनियां भारतीय बाजार में एंट्री कर रही हैं. चीन की कार कंपनी बीवाईडी भी अब इस फेहरिस्त में शामिल होने वाली है.

    टेस्ला से ज्यादा बिकती है बीवाईडी की इलेक्ट्रिक कार
    आपको बता दें कि बीवाईडी में दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफेट (Warren Buffet) ने भी पैसा लगाया हुआ है. चीन की इस कंपनी ने हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) को पीछे छोड़ा है. जनवरी-जून 2022 के दौरान टेस्ला ने जहां 5.6 लाख ईवी की बिक्री की थी, वहीं बीवाईडी की बिक्री का आंकड़ा 6.4 लाख रहा था. इस कंपनी की योजना भारत में एक प्लांट लगाने की भी है. कंपनी अभी चेन्नई के पास श्रीपेरुम्बुदुर में स्थित असेंबलिंग प्लांट में अपनी कारें असेंबल करेगी. बाद में वह मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की संभावनाओं पर गौर करेगी. इसके अलावा कंपनी आगामी फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी (BYD Electric SUV) भी लॉन्च करने की तैयारी में है.


    भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करने की भी तैयारी
    कंपनी अगले साल के दिल्ली ऑटो एक्सपो (Delhi Auto Expo 2013) में भारतीय बाजार के लिए तैयार कई कारें प्रदर्शित करेगी. बीवाईडी भारतीय बाजार को लेकर काफी गंभीर है और ऑटो एक्सपो में उसकी तैयारी देखने को मिल सकती है. कंपनी अभी स्थानीय स्तर पर कारें सिर्फ असेंबल करेगी, लेकिन आने वाले समय में वह यहीं मैन्यूफैक्चरिंग भी करने वाली है. कंपनी की योजना है कि अगले दो साल में वह स्थानीय स्तर पर 10 हजार असेंबल्ड कारों की बिक्री करे और इसके साथ ही भारत में ही मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाए.

    फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी
    कंपनी ऑटो एक्सपो में हैचबैक, सेडान और एसयूवी समेत कई प्रोडक्ट प्रदर्शित करने की तैयारी में है. इसके साथ ही 450-500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने के लिए फेमस ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी को भी प्रदर्शित किया जा सकता है. बीवाईडी की Atto3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में पहली कार होगी, जो आगामी फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होगी. तेजी से बढ़ते भारतीय ईवी बाजार में बीवाईडी की इस कार की टक्कर हुंडई कोना (Hyundai Kona EV) और एमजी मोटर (MG Motor) की जेडएस ईवी (ZS EV) से होगी. इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये हो सकती है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 450-500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने वाली होगी.

    कंपनी पहले से कर चुकी है ये तैयारियां
    आपको बता दें कि बीवाईडी समूह पहले से ही भारतीय बाजार में उपस्थित है, लेकिन फिलहाल मेन स्ट्रीम इलेक्ट्रिक कार बाजार में उसका कोई प्रोडक्ट नहीं है. समूह ने 2007 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी और उसने इलेक्ट्रोनिक कल-पुर्जों, बैटरी, मोबाइल आदि बनाने से शुरुआत की थी. साल 2016 से उसने ओलेक्ट्रा को बैटरी और बस चेसिस की सप्लाई देनी शुरू की. कंपनी भारतीय बाजार में इससे पहले कॉरपोरेट व फ्लीट कस्टमर्स के लिए ई6 एमपीवी लॉन्च कर चुकी है. कंपनी पहले ही भारत के 12 शहरों में 12 डीलरशिप का नेटवर्क तैयार कर चुकी है. अगले छह महीने में इनकी संख्या बढ़ाकर 24 करने की तैयारी है.

    Share:

    Weekly Gold-Silver Price: इस हफ्ते अचानक सस्ता हुआ सोना, इतने रुपये तक गिर गए थे दाम

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्ली: पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस सप्ताह सोने की कीमतों (Gold Price) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इस हफ्ते सोने की कीमतें पिछले कई सप्ताह के मुकाबले अधिक गिर गईं. हालांकि, सप्ताह के अंत तक गोल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved