नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार (Indian car market) में नई इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 लॉन्च हो गई है. दुनिया की अग्रणी न्यू एनर्जी व्हीकल निर्माता कंपनी BYD ने भारत की पहली स्पोर्टी बोर्न E-SUV, प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, BYD-ATTO 3 पेश की. इसे e-platform 3.0 पर बनाया गया है. हालांकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.
सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो BYD-ATTO 3 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपायलट, एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड, 360 डिग्री होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की, व्हीकल टू लोड (VTOL) मोबाइल पॉवर स्टेशन समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.
इलेक्ट्रिक SUV में शानदार रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार के जरिए कंपनी ने भारतीय कार बाजार में जोरदार एंट्री मारी है. BYD-ATTO 3 की ARAI सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर और NEDC-रेंज 480 किलोमीटर होने का दावा किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस E-SUV की कीमत का खुलासा अगले महीने कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है.
50,000 रुपये में करा सकते हैं बुकिंग
बिजनेस टुडे के मुताबिक, भले ही अब तक BYD-ATTO 3 की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. 50,000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है. ATTO 3 की डिलीवरी 2023 की शुरुआत में स्टार्ट होने की बात कही जा रही है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि पहली 500 BYD-ATTO 3 ई-एसयूवी की डिलीवरी जहवरी में 2023 में की जाएगी.
50 मिनट में 80% चार्ज होगी
अल्ट्रा-सेफ्टी ब्लेड बैटरी और बॉर्न EV प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) से लैस, BYD-ATTO 3 में 50 मिनट में 0 प्रतिशत से 80 फीसदी तक चार्ज होती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48 kWh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा का एक्सीलरेशन टाइम 7.3 सेकेंड में हासिल करने की क्षमता है. इसके व्हील साइज 18 इंच हैं.
BYD के भारत में 21 शहरों में 24 शोरूम हैं और कंपनी की योजना इसमें विस्तार करने की है. कंपनी 2023 के अंत तक देश में शोरूम की संख्या 24 से बढ़ाकर 53 करने का लक्ष्य तैयार कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved