मुंबई: मुंबई (Mumbai) के विले पार्ले इलाके में एक 41 वर्षीय एनिमेटर निशांत त्रिपाठी (Animator Nishant Tripathi) ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. ये कदम उठाने से पहले निशांत ने अपनी कंपनी की वेबसाइट पर एक सुसाइड नोट (Suicide note) पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी अपूर्वा पारीक और उसकी मौसी को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
पालघर के रहने वाले निशांत सुसाइड से तीन दिन पहले विले पार्ले के एक होटल में आकर ठहरे थे. 28 फरवरी को उन्होंने फांसी लगा ली. सुसाइड नोट में निशांत ने अपनी पत्नी को लेकर लिखा- ‘Hi babe, जब तक तुम ये पढ़ोगी, मैं जा चुका होऊंगा. मेरे आखिरी लम्हों में मैं तुमसे नफरत कर सकता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं. इस पल के लिए मैं सिर्फ प्यार को चुनता हूं. मैंने तुमसे तब भी प्यार किया था, अब भी करता हूं और जैसा वादा किया था, मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा.’
सुसाइड नोट में निशांत ने अपनी मां के लिए लिखा कि ‘मां जानती हैं कि मेरी बाकी परेशानियों के अलावा, तुम (अपूर्वा) और तुम्हारी मौसी प्रार्थना भी मेरी मौत की जिम्मेदार हो. इसलिए मैं तुमसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अब मां के पास मत जाना. वह पहले ही पूरी तरह टूट चुकी हैं, उन्हें शांति से शोक मनाने दो.’
सुसाइड नोट के अंत में निशांत ने अपनी पत्नी के लिए एक कविता भी लिखी, जिसमें अपने प्यार का इजहार किया. बता दें कि निशांत ने सुसाइड करने से पहले कमरे के दरवाजे पर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का साइन लगा दिया था. जब कई घंटों तक दरवाजा नहीं खुला, तो होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला और अंदर उसका शव लटका मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस जांच में निशांत का सुसाइड नोट उसकी कंपनी की वेबसाइट पर मिला. निशांत की मां, जो कानपुर में रहती हैं, उन्होंने अपनी बहू अपूर्वा और उसकी मौसी प्रार्थना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपूर्वा पर BNS धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले ने एक बार फिर पुरुषों के अधिकार और जेंडर न्यूट्रल कानूनों पर बहस छेड़ दी है. इससे पहले बेंगलुरु के टेक्निकल इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला भी चर्चा में था. अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. अतुल का शव उसके फ्लैट में लटका मिला था, जहां उसने ‘जस्टिस इज ड्यू’ लिखा हुआ एक प्लेकार्ड भी रखा था. वहीं, जनवरी में दिल्ली में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक 40 वर्षीय बेकरी मालिक पुनीत खुराना ने तलाक की प्रक्रिया के दौरान आत्महत्या कर ली थी. परिवार ने पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved