• img-fluid

    काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से होंगे सभी दोष दूर, होंगे भगवान प्रसन्न

  • November 13, 2022

    डेस्क: भगवान काल भैरव को शिव जी का रौद्र रूप माना जाता है. सनातन परंपरा में भैरव की पूजा का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि काल भैरव की पूजा से व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भय नहीं सताता है. उनकी पूजा से इंसान के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. भैरव जयंती को काल भैरव अष्टमी, कालाष्टमी जैसे नामों से भी जाना जाता है. यदि आपके जीवन में शनि, राहु जैसे ग्रहों का प्रकोप है तो भैरव की पूजा अवश्य करें. माना जाता है कि उससे आप के सभी दोष दूर हो जाते हैं.


    आइए जानें भगवान भैरव की पूजा से जुड़े कुछ उपाय…

    1. काल भैरव जयंती के दिन भैरव जी के मंदिर जाकर विधि-विधान से पूजा अवश्य करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपको उत्तम फल की प्राप्ति होती है. इस दिन भैरवनाथ जी के सामने दीप भी जलाना चाहिए. ऐसा करना से भगवान महाकाल अपने भक्तों की अकाल मृत्यु से सुरक्षा करते हैं.
    2. भगवान भैरव जिन्हें काशी के कोतवाल के नाम से भी जाना जाता है, उनका आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के वक्त उन्हें पुष्प, फल, नारियल, पान, सिंदूर आदि चढ़ाना चाहिए.
    3. जो लोग दांपत्य जीवन में हैं उनको सुख-समृद्धि के लिए काल भैरव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसके लिए कोशिश करें कि भैरव जी की जन्मतिथि के दिन शाम के समय, शमी वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से रिशतों में प्रेम और बढ़ता है.
    4. भगवान भैरव की कृपा पाने के लिए उनके मंत्र ॐ काल भैरवाय नमः और ॐ ह्रीं बं बटुकाय मम आपत्ति उद्धारणाय, कुरु कुरु बटुकाय बं ह्रीं ॐ फट स्वाहा का जाप करें. मान्यता है कि भगवान भैरव की पूजा में उनके यंत्र का भी बहुत महत्व है. ऐसे में विधि-विधान से श्री भैरव यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा करवाएं.
    5. क्योंकि काल भैरव देवों के देव महादेव के ही रूप हैं, इसलिए इस दिन शिवलिंग की पूजा करना भी शुभ माना गाया है. ऐसे में भोलेनाथ की पूजा के वक्त 21 बेल पत्रों पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.

    Share:

    RBI के पूर्व गवर्नर ने बताया 46 टन सोना भारत से बाहर भेजने का पूरा सच

    Sun Nov 13 , 2022
    नई दिल्ली: RBI के पूर्व गवर्नर पद्म विभूषण डॉ. सी. रंगराजन ने हाल ही में अपनी नवीनतम पुस्तक फोर्क्स इन द रोड आरबीआई द्वारा प्रकाशित की. जिसमें उन्होंने अपने वर्षों और ऐतिहासिक क्षणों को याद करते हुए जिक्र किया है. पद्म विभूषण रंगराजन एक अकादमिक प्रोफेसर भी रहे हैं और कई प्रमुख बैंकरों और निजी-इक्विटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved