• img-fluid

    90 हजार रुपये खर्च करके इस युवक ने एक साल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल का बनाया हुबहू मॉडल

  • April 05, 2022


    मुरैना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के ग्वालियर में स्थित महल जय विलास पैलेस (jai vilas palace) का हूबहू मॉडल मुरैना (morena) के एक युवक ने बनाकर तैयार किया है। यह युवक सिंधिया से प्रेरित होकर इस जयविलास पैलेस के मॉडल (model) को सिंधिया को ही गिफ्ट करना चाहता है। आर्थिक तंगी होते हुए भी इस युवक ने 90,000 रुपये खर्च कर जय विलास पैलेस का हूबहू मॉडल तैयार किया है। इसे बनाने में करीब एक साल लगे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया से समय मिलते ही सतपाल उन्हें पैलेस का मॉडल गिफ्ट कर देगा।

    दरअसल, मुरैना के रहने वाले सतपाल सिंह को कुछ अलग करने की चाहत बचपन से ही रही है। सतपाल सिंह बताते हैं कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहुत बड़े समर्थक हैं और वे उन से बहुत प्रेरित भी हैं। यही वजह है कि सतपाल सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ अलग गिफ्ट देने का निर्णय लिया और इसके लिए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित महल जय विलास पैलेस को चुना।


    सतपाल सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गिफ्ट देने के लिए उनके जय विलास पैलेस का हूबहू मॉडल तैयार किया है। 9 फीट लंबे और 9 फीट चौड़े इस महल को बनाने में सतपाल सिंह को पूरा एक साल का वक्त लग गया। 90,000 रुपये खर्च करके सतपाल सिंह ने रोजाना छह से सात घंटे मेहनत करते हुए जय विलास पैलेस के इस मॉडल को तैयार किया है।

    सतपाल सिंह का कहना है कि वे जय विलास पैलेस के मॉडल को अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट करेंगे। सतपाल सिंह इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका लेकिन शिक्षा उनके हुनर की रुकावट नहीं बन सकी। सतपाल सिंह ने कुछ अलग करने की चाहत रखते हुए ऐतिहासिक इमारतों के मॉडल बनाना शुरू कर दिया। जय विलास पैलेस का मॉडल बनाने से पहले सतपाल सिंह ताजमहल का मॉडल भी तैयार कर चुके हैं और इसके लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिल चुकी है।

    इसके साथ ही सतपाल सिंह बताते हैं कि जय विलास पैलेस का मॉडल तैयार करने से पहले उन्होंने ग्वालियर जाकर कई बार जय विलास पैलेस को देखा, उसकी बारीकियां समझी। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक साल तक लगातार मेहनत करने के बाद उन्होंने हुबहू जय विलास पैलेस का मॉडल तैयार कर दिया। सतपाल सिंह जय विलास पैलेस का मॉडल बनाकर सुर्खियों में आ गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान सतपाल उन्हें यह महल भेंट करेंगे।

    Share:

    शिवराज सिंह चौहान ने किया 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' का उद्घाटन

    Tue Apr 5 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री (MP CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ (Chief Minister Enterprises Revolution Scheme) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज रोज़गार सबसे बड़ी चिंता है, इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved