• img-fluid

    हरियाणा के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे, ये वादा कर केजरीवाल ने मांगा एक मौका

  • May 29, 2022


    कुरुक्षेत्र: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की अब बदलेगा हरियाणा रैली में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने हरियाणा के विकास का अपना मॉडल बताया. वहीं उन्होंने जनता से पूछा से कि पिछले 7 सालों में कितनी नौकरियां मिली. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में लाखों नौकरियां दी. वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि इनसे स्कूल नहीं बनते, इनसे नौकरियां नहीं निकलती और न ही इनसे अस्पताल बनते हैं.

    वहीं केजरीवाल ने कहा कि मैं सीधा सादा आदमी हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था. ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा. दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए. 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी में दाखिला लिया है. ट्रंप की पत्नी हमारे स्कूल देखने आई.


    वहीं केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ गुंडों ने मेरे घर में हमला कर दिया. इन्होंने अगले दिन सारे गुंडों का सम्मान किया. उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और इनके आदमी ने बड़े-बड़े वकील खड़े कर दिए बचाने के लिए. इतनी धूप में आप लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं मैं भाव विभोर हो गया हूं.

    मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब लोग मुझे हरियाणा का लाल बोलते है. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है और जन्मभूमि मां के समान होती है. पंजाब से तूफान आया था दिल्ली से तूफान आया था हरियाणा में बड़ा तूफान आने वाला है. बड़ा शुभ लक्षण है कि कल तूफान आया था.

    केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में भी फ्री बिजली चाहिए तो सरकार बदलनी पड़ेगी. वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारा स्वास्थ्य मंत्री पैसे मांग रहा था. कोई ओर पार्टी होती तो पार्टी फंड में पैसा जमा करवा लेती. हमने उस मंत्री को बर्खास्त करके जेल भेज दिया. दिल्ली में मेरा मंत्री राशन वाले से पैसे मांग रहा था. किसी को नहीं पता था, मैंने तुरंत अपने मंत्री को सीबीआई के हवाले कर दिया. मेरा बेटा भी कल को बदमाशी करेगा तो उसे छोडूंगा नहीं.

    Share:

    ONGC भारत की दूसरी सर्वाधिक मुनाफे वाली कंपनी बनी, डिविडेंड ने किया ऐलान

    Sun May 29 , 2022
    नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने बीते वित्त वर्ष (2021-22) में करीब 40,306 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया है. कच्चे तेल के उत्पादन पर ऊंची कीमत मिलने की वजह से ओएनजीसी रिकॉर्ड मुनाफा कमा पाई है. इस तरह अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद ओएनजीसी देश की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved