img-fluid

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर ताला मारकर गंगाजी में…बीजेपी की मुस्लिम नेता का बड़ा बयान

  • April 07, 2025

    ओंकारेश्वर: भाजपा की फायर ब्रांड नेता नाजिया इलाही खान (Nazia Ilahi Khan) खंडवा जिले के ओंकारेश्वर (Omkareshwar) पहुंची. ओंकारेश्वर में उन्होंने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला बोलते हुए उसे खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर ताला मारकर चाबी गंगाजी में फेंक देंगे. क्योंकि अंबेडकर के कानून वाले देश में हम कोई दूसरा कानून नहीं चलने देंगे.

    नाजिया इलाही ने कहा कि वह ओंकारेश्वर में यह मन्नत मांगने आई है. उन्होंने कहा यह देश किसी की जागीर नहीं है, जो अपना पर्सनल कानून इस देश में चलाएगा. उन्होंने कहा यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान से चलेगा. यहां किसी भी तरह के पर्सनल कानून की जरूरत नहीं है.


    उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहकर हम सरिया कानून नहीं मान सकते. देश का हर सच्चा मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को जल्दी खत्म किया जाए. भाजपा की फायर ब्रांड नेता इलाही खान खंडवा गई थी. यहां उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जल अभिषेक किया.

    बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही नलखेड़ा भी पहुंची. यहां उन्होंने बगलामुखी मन्दिर में विधि विधान से किया दर्शन पूजन, मन्दिर परिसर में विशेष हवन अनुष्ठान भी किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के नेतृत्व में मुसलमान लोग खड़े होकर कह रहे है कि यदि मोदी ने वख्फ बोर्ड बिल वापस नहीं लिया तो दूसरा बांग्लादेश बना देंगे, मोदी का तो कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. लेकिन ऐसा न हो शेख हसीना की तरह ममता भी… क्योकि मुसलमान जब उनको भगाएगा तो 57 मुस्लिम देशों में तो जा नहीं सकती.

    जैसे ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का खात्मा होगा मैं दोबारा फिर आऊंगी, उस वक्त में यहां बड़ा यज्ञ करूंगी, मैंने एक और मन्नत मांगी है कि जिस तरह से caa और nrc लागू होने के बाद विदेशों में अत्याचारीत हिन्दुओं को नागरिकता मिली है. उसी तरह देश के 22 करोड़ मुसलमानों में से कितने घुसपैठिया हैं, उन्हें तुरंत कालर पकड़कर बाहर निकालना चाहिए, हो सकता है कि 22 करोड़ मुसलमान में से केवल 2 करोड़ ही भारत का हो और बाकी घुसपैठिया हो.

    Share:

    MP में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण लागू करने पर रोक नहीं लगेगी

    Mon Apr 7 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओबीसी को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लागू रहेगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लगाई गई विशेष अनुमति याचिका खारिज हो गई है, सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मध्य प्रदेश सरकार का फैसला सही माना है. जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved