• img-fluid

    ‘दूसरे देश में जाकर अपना..’ प्रियंका चोपड़ा को लेकर तृप्ति डिमरी ने बड़ी बात कह दी

    March 25, 2024

    मुंबई: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक पावर वुमेन हैं. उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक खूब नाम कमाया है. अब ‘एनिमल’ में नजर आईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Trupti Dimri) ने उनके बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा की कौन सी चीज सबसे ज्यादा पसंद है. तृप्ति ने प्रियंका की जमकर तारीफ की है.

    एक इंटरव्यू में तृप्ति ने कहा, वो बहुत कॉन्फिडेंट हैं. दूसरे देश में जाकर अपना करियर फिर से शुरू करने में बहुत हिम्मत लगती है. उनके जैसी एक्ट्रेस से सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी हर फिल्म में शानदार एक्टिंग की है. खासकर ‘बर्फी’ में. जब मैंने बर्फी देखी तो मैं उन्हें पहचान नहीं सकी. मुझे लगता है कि ये एक टैलेंट है, जो मैं खुद भी उनसे सीखना चाहती हूं. अगर मैं एक प्रोजेक्ट करती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि वो तृप्ति की तरह नहीं लगती तो ये सबसे बड़ी तारीफ होगी.


    प्रियंका चोपड़ा को कहा बहन
    पहले भी तृप्ति डिमरी ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की थी और उन्हें बहन कहा था. जब उनसे उनकी जिंदगी की इंस्पिरेशन के बारे में पूछा गया था. तब तृप्ति ने कहा था, “बहुत सारे हैं, लेकिन मैं कहूंगी कि मेरी बहन, जिस तरह से अपना जिंदगी बिताती हैं काम और पर्सनल लाइफ को, जिस तरह बैलेंस करती हैं. मुझे बहुत पसंद है. वो हमेशा शांत रहती हैं और अच्छी तरह से बात करती हैं. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं. वो एक बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं.”

    Share:

    उज्जैन दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच, घायलों से मिलकर बोले CM मोहन यादव

    Mon Mar 25 , 2024
    उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) होली कार्यक्रमों की व्यस्तता को छोड़कर तुरंत उज्जैन (Ujjain) और इंदौर (Indore) के अस्पतालों (Hospital)  में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे. उन्होंने उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचकर श्रीमहाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में हुई दुर्घटना के घायलों का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved