• img-fluid

    SDM Office में घुसकर युवक ने बाबू को धुना

  • August 20, 2021

    • आरोपी बोला हमारा चेहरा पहचान लो, काम रुका तो जान से मार दूंगा

    भोपाल। एसडीएम कार्यालय बैरागढ़ वृत्त में पदस्थ बाबू को युवक ने कार्यालय में घुसकर धुन दिया। आरोपी तीन-चार बीपीएल परमिट के आवेदन लेकर आया था। सबसे पहले अपने आवदनों को ऑन लाइन चढ़ाने की जिद कर रहा था। फरियादी द्वारा नियमविरुद्ध काम करने से इनकार करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने भीड़ के बीच में बाबू को धमकाते हुए कहा की मेरी शकल पहचान लो, काम रुके तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
    कोहेफिजा पुलिस के अनुसार अय्यूब खान पिता बाबू खां (57)निवासी ताज कॉलोनी शाहजहांनाबाद एसडीएम कार्यालय बैरागढ़ वृत्त में पदस्थ हैं। वहां बीपीएल परमिट के सर्वियर के तौर पर काम करते हैं। कल दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे अस्लम निवासी नारीयलखेड़ा उनके कार्यालय में आया। आरोपी लाइन में लगे बगैर फरियादी की कुर्सी तक पहुंचा। उसने कहा की मेरे तीन चार आवेदन हैं, इन्हें तत्काल ऑन लाइन चढ़ा दो। अय्यूब ने नियम अनुसार लाइन में आने को कहा। आरोपी बहसबाजी करने लगा। जिसके बाद अय्यूब ने पूछा की आवेदन आपके स्वयं के हैं अथवा अन्य के जिसके बाद में आरोपी भड़क गया। उसने फरियादी के साथ मारपीट कर दी। उसकी टेबल पर रखे दस्तावेज फेंक दिए और आगे से काम न रोकने की हिदायत दी। भागते समय आरोपी ने कहा की मेरा चेहरा देख लो। कोई भी काम रुका तो जान से मार दूंगा। इसके बाद में अय्यूब ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि बीती रात आरोपी के घर दबिश दी गई थी। जहां वह नहीं मिला है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Share:

    Delhi, Mumbai के लिए Indigo की नई उड़ान शुरू

    Fri Aug 20 , 2021
    भाजपा कार्यकर्ताओं की कर्मियों से हुई झड़प ये रहेगा शेड्यूल… मुंबई – जबलपुर – आगमन सुबह 8.20, प्रस्थान सुबह 8.45…. दिल्ली – जबलपुर – आगमन सुबह 10.20, प्रस्थान सुबह 10.50 जबलपुर। दिल्ली और मुंबई जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार से जबलपुर दिल्ली और जबलपुर मुंबई के लिए एक-एक उड़ान और शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved