img-fluid

पुराने चिल्ड्रन वार्ड में घुसकर बदमाश चोरी की वारदातें कर रहे

May 14, 2023

  • कई कक्षों की खिड़कियों पर लगी जाली काटकर सामान ले गए-आरएमओ ने कहा आज रिपोर्ट दर्ज कराएंगे

उज्जैन। जिला चिकित्सालय के पुराने चिल्ड्रन वार्ड में अस्पताल में प्रयोग होने वाला सामान भरा हुआ है और यहाँ आए दिन चोरी की वारदातें हो रहे हैं। सुरक्षाकर्मी यहाँ नहीं होने के कारण बदमाश खिड़कियों की जाली काटकर अंदर जा घुसते हैं और चोरी की वारदात कर जाते हैं। आज सुबह इस बात की जानकारी लगने के बाद आरएमओ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।


चिल्ड्रन वार्ड के कक्षों की एक दर्जन से ज्यादा खिड़की की जालियाँ काटकर बदमाश अंदर से लोहे का सामान और अन्य वस्तुएँ चुराकर ले जा चुके हैं। पुराने चिल्ड्रन वार्ड में अस्पताल का बहुत सारा सामान यहाँ रखा गया है लेकिन इसकी सुरक्षा के लिए यहां किसी को नहीं लगाया गया है। लावारिस हालत में एकतरफ होने के कारण यहाँ चोरी की घटनाएँ प्रतिदिन हो रही हैं। आज सुबह इस बात की जानकारी डॉ. भोजराज शर्मा को मिली जिस पर उन्होंने वहाँ जाकर देखा तो अस्पताल भवन की आधी से ज्यादा खिड़़कियों की जाली टूटी पड़ी थी और अंदर से सामान भी चोरी होने की जानकारी मिली। आज इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार रात में यहाँ सुनसान रहता है और शराबी तथा नशाखोर लोगों का मजमा लगा रहता है। नशेडिय़ों द्वारा ये चोरी की वारदातें की जा रही हैं।

Share:

लोक अदालत में जज, वकील और बड़े बुजुर्गों ने समझाया तो घर लौट गए आरती व सोनू

Sun May 14 , 2023
नागदा। न्यायालय परिसर में शनिवार को लगी नेशनल लोक अदालत में दर्जनों मामलों के निराकरण हुए। घरेलू हिंसा का मामले में समझाईश के बाद पूरा परिवार हंसी-खुशी लौट गया। घरेलू हिंसा का एक मामला कडिय़ाली उन्हेल निवासी आरती पति सोनू व सोनू पिता स्व. रमेश का है। 22 वर्षीय आरती व 27 वर्षीय सोनू का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved