• img-fluid

    By-elections: MP में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, पूरी तरह से तैयार प्रशासन

  • November 13, 2024

    भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा (madhya pradesh assembly)की बुधनी और विजयपुर सीट (Budhni and Vijaypur seat)के लिए उपचुनाव आज (by-election today)यानी बुधवार को होगा। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

    मौजूदा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने और मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद श्योपुर जिले के विजयपुर में उपचुनाव जरूरी हो गया था। उधर मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण बुधनी में उपचुनाव कराना पड़ रहा है।


    भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद और चौहान के वफादार रमाकांत भार्गव को बुधनी में कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा है। विजयपुर में भाजपा के वन मंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा ​​से होगा।

    विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं। जबकि बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं।

    राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सुखवीर सिंह ने कहा कि विजयपुर में 327 मतदान केंद्र हैं, जबकि बुधनी के लिए यह आंकड़ा 363 है। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने के लिए कुल 2,760 चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

    सुरक्षा के लिए लगभग 1,500 जिला पुलिसकर्मियों और पर्याप्त संख्या में होम गार्ड और विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को तैनात किया गया है। 100 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट और इतनी ही संख्या में सेक्टर पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है और वे मतदान की पूरी अवधि के दौरान अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे।

    Share:

    राजस्थान उपचुनाव : सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, किरोड़ी-सचिन पायलट की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

    Wed Nov 13 , 2024
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की सात विधानसभा सीटों (Assembly seats) पर सुबह सात बजे से वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी. बता दें कि जिन सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं , उनमें सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, रामगढ़, खींवसर, दौसा और देवली-उनियारा सीटें शामिल हैं. 7 सीटों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved