img-fluid

प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के 9361 पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू

November 03, 2020

भोपाल । प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के 9361 पोलिंग बूथ पर मंगलवार को 63 लाख 51 हजार मतदाता वोट डालेंगे। इसके लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए शुरू हो गई है । उप निर्वाचन में कुल 9 हजार 361 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है । मतों की गणना 10 नवम्बर को संबंधित विधानसभा क्षेत्र, जिला मुख्यालय पर होगी। उप निर्वाचन में कुल 355 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिये 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट एवं 14 हजार 50 वीवीपेट जिलों में उपलब्ध कराई गई हैं। आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध कराई गई है।

अभी मतदान शुरू होने से 90 मिनिट पहले उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल हुआ । यहां सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम दिखाई दे रहे हैं। मतदान का समय एक घंटे इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि थर्मल स्कैनिंग के दौरान किसी मतदाता का शारीरिक तापमान तय मापदंड से ज्यादा मिलता है तो उसका वोट अंतिम घंटे में कराया जा सके। बूथ पर मतदाताओं के बीच 6 फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं।

बतादें कि मप्र के इतिहास में यह पहला ऐसा उपचुनाव है, जिससे सत्ता का फैसला होगा। इस बार 1.51 लाख वोटर 18 से 19 साल के हैं, जबकि 80 साल से अधिक उम्र के 71 हजार बुजुर्ग मतदाता भी हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि कोविड-19 से सुरक्षित मतदान के लिये मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं। मतदान से कोई भी मतदाता न छूटे, इसके लिये सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता(स्वीप) की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया है। लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करना बहुत आवश्यक है। मतदान आपका अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। पुरूष, महिला, दिव्यांग, युवा, वरिष्ठजन, तृतीय लिंग, श्रमिक, किसान, व्यापारी सहित सभी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया है।

Share:

बीमारियों से बचना है तो सही खानपान अपनाना है बहुत जरूरी

Tue Nov 3 , 2020
अच्छी सेहत का सीधा संबंध सही खानपान से है और वर्तमान से जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है उसे बचे रहने के लिए हेल्दी न्यूट्रिशन लेना बेहद जरूरी है। किसी भी तरह की कमी और लापरवाही आपको संक्रामक बीमारियों का शिकार बना सकती है। डॉक्टर और डाइटीशियन भी मास्क लगाने और सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved