नई दिल्ली । 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर (On 47 Assembly seats of 13 States and Wayanad Lok Sabha seat) उपचुनाव 13 नवंबर को होगा (By-elections will be held on November 13) । इन उपचुनावों में से 47 विधानसभा सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी इसी दिन चुनाव आयोजित किए जाएंगे। विशेष रूप से, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी मतदान 13 नवंबर को होगा। सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इन 48 सीटों में से 42 विधायक पहले सांसद बन चुके हैं। इस समूह में सबसे अधिक कांग्रेस के 11, भाजपा के 9, सपा और टीएमसी के 5-5 विधायक शामिल हैं, जबकि अन्य दलों के 12 विधायक हैं। शेष 6 सीटों में से तीन विधायकों का निधन हो गया, एक सपा विधायक की जेल यात्रा के कारण सीट खाली हुई, और सिक्किम तथा मध्य प्रदेश में 3 विधायकों के इस्तीफे और पार्टी परिवर्तन से सीटें खाली हुईं।
विशेष रूप से केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के कारण खाली हुई । महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद के निधन के कारण, पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट तृणमूल सांसद के निधन से रिक्त हुई। इस प्रकार, आगामी उपचुनावों की गतिविधियों के साथ ही राजनीतिक दलों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती जा रही है। मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved