सीएम ने सभी 27 सीटों उपचुनाव को लेकर दिए संकेत
इन्दौर संजीव मालवीय। प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद कभी भी उपचुनाव हो सकते हैं। 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर सीएम ने पिछले दिनों वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भाजपा नेताओं को संकते दिए थे कि चुनाव आयोग अगले महीने मतदान की तारीख की घोषणा कर सकता है। दूसरी ओर चुनाव आयोग ने कोरोना काल में किस तरह से चुनाव कराए जाएंगे, उसको लेकर गाइडलाइन तय की है और उसी के अनुसार चुनाव होंगे। इसके बाद अब सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ जाएगी।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन के उन बड़े नेताओं से बात की थी, जहां उपचुनाव होना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार हर विधानसभा का फीडबैक लिया गया है और चुनाव प्रभारियों से वहां की तैयारियोंं को लेकर भी बात की गई है। जहां-जहां पार्टी का प्रदर्शन कमजोर है, वहां भी ध्यान देने के लिए कहा गया है। पार्टी के चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ पुराने विधायकों और मंत्रियों को भी जवाबदारी दी गई है। जब प्रभारियों ने मुख्यमंत्री से चुनाव की तारीख के बारे में पूछा तो उन्होंने संकेत देते हुए कहा है कि जिस तरह से चुनाव आयोग की तैयारी चल रही है और उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 15 अक्टूबर के बाद उपचुनाव कराए जा सकते हैं। इसको लेकर 15 सितम्बर के आसपास आचार संहिता लगाकर तारीख भी घोषित की जा सकती है। सीएम ने सभी को तैयार रहने के लिए कहा है और लगातार चुनावी गतिविधियां करते रहने के आदेश दिए हैं। सभी 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा गंभीर है, क्योंकि सरकार का भविष्य भी इसी उपचुनाव पर टिका हुआ है और ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पार्टी से अलग होकर कितनी राजनीतिक शक्ति दिखा पाते हैं, ये भी इस चुनाव में सामने नजर आ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved