img-fluid

उपचुनाव के नतीजे: कांग्रेस ने पहाड़ी राज्यों में किया कमाल, बंगाल में चला ममता का जादू, कैसे पिछड़ी भाजपा?

July 13, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-election on 13 assembly seats) हुए थे. इनके परिणाम सामने आ गए हैं, उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया (INDIA BLOCK performed brilliantly) है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में (India Block has 10 out of 13 seats) आई हैं, जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. उपचुनाव में कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल किया है, वहीं ममता की पार्टी ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया है. जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीट जीती है. उधर, पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है.

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला विधानसभा सीट पर, हिमाचल की हमीरपुर, देहरा और नलगढ़ सीट पर, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर और तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने 4, TMC ने 4, BJP ने 2 और AAP, DMK और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती है.

देवभूमि उत्तराखंड में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर दिया है. यहां 2 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, दोनों सीट कांग्रेस ने जीत ली हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को मात दी है. जबकी बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को 5095 वोटों से हरा दिया है, अभी कुछ ही दिन पहले लोकसभा चुनाव हुए थे, तब कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था और अब उपचुनाव में बीजेपी का खाता नहीं खुला.


किस सीट से कौन जीता?

राज्यविधानसभा सीटजीतेहारे
पश्चिम बंगालरानाघाट दक्षिण

मानिकतला

बागदा

रायगंज

TMC

TMC

TMC

TMC

BJP

BJP

BJP

BJP

हिमाचल प्रदेशदेहरा

नलगढ़

हमीरपुर

कांग्रेस

कांग्रेस

बीजेपी

भाजपा

भाजपा

कांग्रेस

उत्तराखंडबद्रीनाथ

मंगलौर

कांग्रेस

कांग्रेस

भाजपा

BSP

मध्य प्रदेशअमरवाड़ाबीजेपीकांग्रेस
बिहाररुपौलीनिर्दलीयजेडीयू
पंजाबजालंधर पश्चिमAAPभाजपा
तमिलनाडुविक्रवंडीDMKPMK

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां 3 सीटों पर उपचुनाव हुआ था, इसमें 2 सीटें कांग्रेस के खाते में तो एक सीट बीजेपी के खाते में आई है. देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के होशयार सिंह को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. वहीं नलगढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को मात दी है. जबकि हमीरपुर की सीट बीजेपी के आशीष शर्मा के खाते में गई है, उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को महज 1433 वोटों से मार्जिन से हराया है.

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने क्लीन स्वीप कर दिया है, उन्होंने चारों सीटें जीत ली हैं. रानाघाट दक्षिण से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी के मनोज कुमार को हराया है. रायगंज से टीएमसी के कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी के मानस कुमार घोष को, बागदा से टीएमसी की मधूपर्णा ठाकुर ने बीजेपी के बिनय कुमार बिस्वास को हराया है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था. अमरवाड़ा से बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरेन सिंह को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

बिहार की रुपौल विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है, इस सीट से निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही हैं. पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बाजी मार ली है, उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट शीतल अंगुरल को 37 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है. डीएमके के अन्नियुर शिवा @शिवाशनमुगम. ए ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी के अन्बुमणि. सी को 67 हजार से अधिक वोटों से हराया है.

Share:

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 200 फीट गहरी खाई में ग‍िरी यात्र‍ियों से भरी बस

Sat Jul 13 , 2024
डोडा। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले (Doda district of Jammu and Kashmir) में बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 26 लोग घायल हो गए। घायलों में 9 लोगों की हालत नाजुक बताई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved