श्रीपाल नायक
पृथ्वीपुर। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव (Prithvipur assembly by-election) में सपा से आए शिशुपाल सिंह यादव (Shishupal Singh Yadav) को टिकट दिए जाने के बाद से भाजपा में अंत: कलह की लौ तेज होती जा रही हैं। प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग (In-charge Minister Vishwas Sarang), संगठन महामंत्री सुहास भगत, हितानंद शर्मा (Organization General Secretary Suhas Bhagat, Hitanand Sharma) मान-मनोव्वल में लगे हैं तो वहीं कांग्रेसी लामबंद होकर मैदान में सक्रिय हैं। भाजपा के लिए अभेद रही पृथ्वीपुर विधानसभा सीट फतह करने के लिए जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कई सभाएं कर चुके हैं, तो वहीं प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, संगठन महामंत्री सुहास भगत, सहमंत्री हितानंद शर्मा सहित आला नेता स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन आयातित प्रत्याशी को टिकट देने के बाद से ही स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष दिखाई देने लगा है।
नितेन्द्र शुरू ये सक्रिय
कांग्रेस उम्मीदवार नितेन्द्र सिंह राठौर टिकट घोषित होने से पूर्व से ही क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे। पिता के अनुभवों के आधार पर लोगों को अपने पक्ष में करने लग गए थे, जिसका असर भी साफ दिखाई दे रहा हैं। अब देखना हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं असर दिखाती हैं या भाजपा का अभेद किला भाजपा के लिए अभेद ही रहता है।
लिफाफा रहा सुर्खियों में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा मे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाजपा नेत्री रोशनी यादव ने बंद लिफाफा सौंपा, यह लिफाफा सुर्खियों में हैं, इस लिफाफे में मौजूद पत्र में क्या लिखा गया है, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो उक्त लिफाफे में उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा होना बताया जा रहा हैं।
मोतीलाल कुशवाहा, अखण्ड यादव सहित 11 ने भरे नामांकन
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। कांग्रेस से नितेन्द्र सिंह राठौर, भाजपा से शिशुपाल यादव, सपा से मोतीलाल कुशवाहा, निर्दलीय पूर्व मंत्री अखंड यादव, राजपाल सिंह, अनिल कुमार, जगदीश प्रसाद, कैलाश, भारती, मोतीलाल और उमादेवी ने नामांकन किया है।
बुंदेलखंड के दोनों मंत्री पृथ्वीपुर से बाहर
बुंदेलखंड के दोनों कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहर हैं। एक का कारण राजनैतिक है तो दूसरे का कारण रिश्तेदारी का है। भाजपा के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ ब्राह्मणों ने मोर्चा खोला और सागर में बड़ा कार्यक्रम किया था। उसके बाद सागर के सांसद राजबहादुर सिह ने क्षत्रियों का सम्मेलन होटल दीपाली में बुलाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं उन ब्राह्मणों को जानता हूं जो भूपेंद्र सिंह के दरबार में नाक रगड़ते हैं। इसके बाद से ब्राह्मणों में भूपेंद्र सिंह के प्रति नाराजगी है। जबकि परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलकर पृथ्वीपुर की जगह जोबट में काम करने का फैसला किया है। उसका कारण है कि उनके भतीजे की बिटिया की शादी दिसंबर माह में बृजेंद्र सिंह के भतीजे के साथ हो रही है। रिश्तेदारी में कोई खलल ना हो इसलिए उन्होंने पार्टी की बजाय परिवार को प्राथमिकता देने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है दोनों मंत्री दांगी और राजपूत हैं और पृथ्वीपुर क्षेत्र में दोनों समाजों की अधिकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved