मुरैना मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा क्षेत्रों के लिये होने वाले उप चुनावों में चुनावी गतिविधियों को मैदान में लाने की पहल सबसे पहले बसपा ने कर दी है। हालांकि अभी चुनाव आयोग द्वारा मतदान की प्रक्रिया व उसकी तिथि घोषित नहीं की है। इससे पूर्व ही बसपा ने सबसे पहले ग्वालियर चम्बल संभाग के 8 क्षेत्रों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं।
मुरैना विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस व भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू और सांपनाथ व नागनाथ बताया। उन्होंने कहा कि मुरैना में दोनों दल विकास के ढोल पीट रहे हैं। आज मानव की जिंदगी बचाना ही हमारी प्राथमिकता हो गई है। जनता अनेक माफियाओं से परेशान है, जनता बदलाव के संकेत दे रही है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजौरिया ने बसपा प्रमुख मायावती तथा संगठन का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि मुरैना में पांच विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अम्बाह पर उपचुनाव होना है। इनमें से बसपा ने तीन विधानसभा क्षेत्र जौरा से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह, अम्बाह से भानूप्रताप सखबार को उम्मीदवार घोषित किया है। अभी सुमावली तथा दिमनी में प्रत्याशी घोषित होना शेष है।