• img-fluid

    नारियल खाने से मिल जाता है इन समस्याओं से छुटकारा, रोज खाएं

  • January 07, 2022

     

    कच्चे नारियल (Raw Coconut) का सेवन आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है. ये आपको हेल्दी और फिट (Helpful keeping healthy and fit) रखने में मददगार होगा. पोषक तत्वों से भरपूर नारियल (Coconut) का एक टुकड़ा रोजाना खाने से न सिर्फ आपकी बॉडी की इम्युनिटी ( Body Immunity) बढ़ती है, बल्कि याददाश्त भी बेहतर होती है. नारियल विटमिन(Coconut Vitamins) , मिनरल, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन (minerals, carbohydrates, proteins) से भरपूर होता है. इसमें पानी की भी अच्छी मात्रा होती है. ये बॉडी को हाइड्रेट (Body Hydrate) रखता है. सीमित मात्रा में कच्चे नारियल का सेवन हार्ट हेल्थ (Heart Health) के लिए भी अच्छा होगा.

    उल्टी नहीं आएगी
    अगर आपको बार बार उल्टी आने की समस्या है तो नारियल का टुकड़ा मुंह में रखकर इसे थोड़ी देर तक चबाएं. इससे फायदा मिलेगा.

    पेट में कीड़े होने की समस्या
    पेट में कीड़े होने पर रात को सोने से पहले और सुबह 1 चम्मच पिसे हुए नारियल का सेवन करें. इससे पेट में कीड़े होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.


    हार्ट हेल्थ के लिए
    हार्ट हेल्थ के लिए भी नारियल का सेवन फायदेमंद है. इसे बादाम, अखरोट व मिश्री के साथ मिलाकर खाएं. नारियल में गुड कलेस्ट्रॉल होता है, जो हार्ट को हेल्दी रखता है.

    कब्ज से छुटकारा
    कब्ज की समस्या में भी नारियल का सेवन फायदेमंद होगा. रोजाना सीमित मात्रा में इसके सेवन से पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होंगी.

    इम्युनिटी बढ़ाए
    नारियल (Coconut) के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होगा. इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल तत्व पाए जाते हैं, जो रोगों से लड़ने से लड़ने में मदद करते हैं. नारियल एक यह अच्छा एं​टीबायोटिक है. इससे हर तरह की एलर्जी दूर होती है.

    Share:

    BSNL का धमाकेदार ऑफर, 5GB Data वो भी बिल्कुल Free, ऐसे उठाएं लाभ

    Fri Jan 7 , 2022
    नई दिल्‍ली । सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स (users) को मुफ्त में डेटा (free data) दे रही है और वो भी पूरे 30 दिनों के लिए। कौन-कौन से यूजर्स हैं जिन्हें कंपनी की तरफ से free में 5GB data दिया जा रहा है और क्या करने पर आपको इसका फायदा मिलेगा, आइए आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved