नई दिल्ली। कहते हैं कि लोगों को अपने रिटायरमेंट को लेकर हमेशा सजग रहना चाहिए और किसी न किसी स्कीम में निवेश जरूर करते रहना चाहिए, ताकि बुढ़ापे में वो पैसा आपके काम आए। लेकिन सबसे जरूरी होता है कि कहां निवेश करें, जो सही हो, जहां पैसा सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न मिले। ऐसे में एलआईसी आपके बहुत काम आ सकता है।
वैसे तो एलआईसी की बहुत सारी योजनाएं हैं, जो बेहद ही फायदेमंद हैं, लेकिन इसकी सरल पेंशन योजना आपके रिटायमेंट के बाद बहुत काम आ सकती है। इस योजना की खास बात ये है कि इसमें एकमुश्त पैसा जमा करने पर आप जीवनभर पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी के इस प्लान को एक अच्छा पेंशन प्लान माना जाता है। इस प्लान को अकेले भी लिया जा सकता है और चाहें तो पति-पत्नी दोनों ही पॉलिसी खरीद सकते हैं।
एलआईसी की यह सरल पेंशन योजना सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें एक बार ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है। अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरी धनराशि वापस कर दी जाती है।
इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पॉलिसीधारक की उम्र कम से कम 40 साल और अधिकतम 80 साल होनी चाहिए। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि आप चाहें तो पेंशन हर महीने, छह महीने या एक साल पर एक साथ ले सकते हैं। पेंशन की राशि इसी आधार पर निर्धारित की जाती है।
इस योजना के तहत अगर आप हर महीने पेंशन लेना चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये की पेंशन लेनी होगी और अगर तीन महीने पर लेना है तो तीन हजार रुपये, छह महीने पर छह हजार और एक साल पर 12 हजार रुपये एक साथ मिलेंगे। अपने जमा पैसों के हिसाब से अधिकतम आप जितनी मर्जी चाहें, उतनी पेंशन ले सकते हैं।
मान लीजिए कि अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपने इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम भरा है, तो आप सालाना 50,250 रुपये पाने के हकदार हो जाएंगे। आप चाहें तो योजना शुरू होने के छह महीने बाद लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना के तहत यह भी विकल्प मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved