img-fluid

Haryana को मात देकर Aryavart ने जीता राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनिशप का खिताब

April 05, 2021

लखनऊ। आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) की टीम (Aryavart Sports Academy (Himachal Pradesh) team) ने 43वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनिशप (43rd National Junior Girls Handball Championships) में रोमांचक मुकाबले में चार गोल के अंतर में जीत से खिताब अपने नाम कर लिया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने हरियाणा को 32-28 गोल से मात दी। हॉफ टाइम में आर्यावर्त अकादमी की टीम 21-14 से आगे थी। पहले हॉफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई, जबकि दूसरे हॉफ में आर्यावर्त अकादमी की खिलाड़ियों ने चपलता के सहारे अपनी टीम की झोली में विजेता ट्राफी डाल दी।

आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से भावना व मिताली ने 11-11 गोल दागे। इसके अलावा दीपशिाखा ने 6 जबकि हर्षा व प्रियंका ने दो-दो गोल किए। हरियाणा की ओर से मोनिका ने सबसे ज्यादा 14 गोल किए। इसके अलावा गौरव व प्रियंका ने 5-5 गोल किए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.सुधीर एम.बोबड़े (आईएएस, अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक गोविंद नगर सुनील मैथानी, एडीजी कानपुर भानू भास्कर, डॉ.महेंद्र कुमार (सीडीओ कानपुर), विनय कुमरी सिंह (कोषाध्यक्ष-हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व समाज सेवी नितिन टंडन) थे।

मुख्य अतिथि डा.सुधीर एम बोबडे ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि कोविड महामारी में खेल एक महत्वपूर्ण औषधि साबित होती है जो हमें अवसाद में जाने से बचाती है। हालांकि साथ में हमें सभी जरूरी सावधानियां भी बरतनी चाहिए।

इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने आर्शीवचन में विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं दी। इसके साथ उन्होंने चैंपियनशिप के आयोजन की रूपरेखा बताते हुए मौके पर मौजूद अतिथिगण और आयोजन में सहभागी रही सभी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञाापित किया। इस दौरान गुजरात हैंडबॉल एससोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार, महेंद्र सिंह(मुख्य प्रशिक्षक-एनआईएस पटियाला) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Ratlam Division ने माल लदान से प्राप्त किया पिछले लक्ष्य से 08.01 प्रतिशत अधिक राजस्व

Mon Apr 5 , 2021
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का वाणिज्य विभाग (Commerce Department of Western Railway Ratlam Division) वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन होने के बावजूद मुख्यायल द्वारा दिए गए विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व प्राप्ति के वार्षिक लक्ष्यों को सफलता पूर्वक हासिल किया है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि रतलाम मंडल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved