गुवाहाटी । राज्य में फिर से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य का शिक्षा विभाग अपनी योजना तैयार कर रहा है। ये बातें शनिवार को राज्य के शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक राज्य में फिर से 10,789 शिक्षकों की होगी नियुक्ति होगी।
उन्होंने बताया कि गत शुक्रवार को निम्न और उच्च प्राथमिकी, माध्यमिक और हिंदी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया था। नये शिक्षकों की नियुक्ति 31 दिसम्बर से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के अधीन अति शीघ्र नये शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा तथा नियुक्ति प्रक्रिया फरवरी माह तक पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों नियुक्तियां पूरी होने पर राज्य सरकार द्वारा 50 हजार सरकारी नौकरी का आश्वासन पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि गौहाटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के मद्देनजर नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन 07 अक्टूबर तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौहाटी विश्वविद्यालय से आगामी 07 अक्टूबर तक बीएड के परीक्षा फल जारी करने का भी आह्वान किया। ज्ञात हो कि भाजपा नीत गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान काफी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved