img-fluid

पागल बनकर पुलिस को बना रहा था ‘पागल’, युवतियों से करता था हरकत, शराब में पकड़ाया

February 17, 2022

इंदौर। एक सनकी को पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में पकड़ा है। वह सालों से भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में युवतियों और महिलाओं से अभद्रता (mistreatment of girls and women), दुकानदारों से अवैध वसूली भी करता था, लेकिन उसे पागल समझकर हर कोई छोड़ देता था और उसकी पुलिस से कोई शिकायत नहीं करता था।

भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी (Bhanwarkuan TI Santosh Dudhi) ने बताया कि मुरारी पिता गंगासागर तिवारी (Murari father Gangasagar Tiwari0 निवासी बलवाड़ा (खरगोन) को तीन इमली क्षेत्र से जहरीली शराब की तस्करी करते पकड़ा। बताया जा रहा है कि वह कई सालों से इंद्रपुरी, विष्णुपुरी, शिवमपुरी, भगवानदीन नगर, विद्या नगर, जानकी नगर, भोलाराम उस्ताद मार्ग, सर्वानंद नगर, अहिल्यापुरी और आदित्य नगर क्षेत्र में पागल का वेश धारण कर घूमता था। वह महिलाओं और छात्राओं से हरकतें भी करने से बाज नहीं आता था।


कभी उनको देखकर कमेंट्स (Comments) करता तो कभी उनके मुंह के सामने सिगरेट-बीड़ी का धुआं उड़ाता था। उसे कई बार पुलिस ने पकड़ा भी था, लेकिन वह पागलपन की हरकतें कर छूट जाता था। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) के दुकानदारों से वह अवैध वसूली भी करता था। किसी दुकानदार की दुकान में जाकर खाने-पीने की चीजें निकाल लेता तो किसी के गल्ले में हाथ डालकर रुपए निकाल लेता था। बस वालों से भी अवैध वसूली करता। पैसा नहीं देने पर बस के सामने खड़े होकर बस को जाने नहीं देता था। इस बार पुलिस ने उसे रंगेहाथों शराब तस्करी में पकडक़र उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

Share:

Priyanka Chopra इस भारतीय क्रिकेटर से करना चाहती थीं शादी, Video में बताई वजह

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पास आज शोहरत की बिल्कुल कमी नहीं है. प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद फिल्मों में अपना सफर शुरू किया. प्रियंका चोपड़ा आज दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved