img-fluid

मददगार बनकर खाते से पार किये 60 हजार

December 01, 2021

  • एटीएम का क्लोन तैयार कर दिया घटना को अंजाम

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र निवासी एक वृद्ध के एटीएम का क्लोन तैयार करके शातिर जालसाज ने मददगार बनकर उनके खाते से करीब 60 हजार रुपये की राशि निकाल ली। इस बात का पता लगने पर पीडि़त ने अधारताल थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।अधारताल पुलिस ने बताया कि इलाहाबाद बैंक के पास अशोक नगर निवासी 73 वर्षीय प्रकाश खरे ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका एसबीआई बैंक में खाता है। जिसका एटीएम लेकर वह पिन जनरेट कराने के लिए कमला भंडार के पास एसबीआई एटीएम गए थे। जहां एक युवक ने एटीएम का पिन जनरेट करने में उनकी मदद की थी। इसके बाद मदद करने वाला युवक वहां से चला गया और वह भी अपने घर चले गए थे। बाद में उनके एटीएम से अलग अलग करके रुपए निकाले जाने लगे।


अलग-अलग समय पर कई बार में उनके खाते से करीब 59 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस बात की जानकारी लगने पर जब पीडि़त ने बैंक पहुंचकर पतासाजी की तो पता चला कि उनके एटीएम का इस्तेमाल करके किसी ने यह रकम निकाली है। जबकि असली एटीएम खाताधारक स्वयं प्रकाश खरे के पास रखा हुआ है। बैंक से पतासाजी करने के बाद प्रकाश को पता चला कि किसी ने उनके एटीएम का क्लोन तैयार करके धोखाधड़ी करते हुए रकम निकाली है। पीडि़त ने एटीएम में मदद करने वाले उसी युवक पर रुपए निकाले जाने का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस अब एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही की पतासाजी कर रहीं है।

Share:

किसानों की मौत का आंकड़ा नहीं तो मुआवजा देने का सवाल ही नहीं - कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

Wed Dec 1 , 2021
नईदिल्ली । किसान आंदोलन (Farmers movement) के दौरान 700 किसानों की मौत (Death of 700 Farmers) पर मुआवजा देने के सवाल पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Agriculture Minister Narendra Tomar) ने कहा है कि कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के पास किसानों की मौत का आंकड़ा नहीं (No death toll of farmers) है। ऐसे में किसान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved