भोपाल। कोरोना संकट (Corona crisis) से उबरने के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर नगरीय निकाय चुनाव की अटकलें शुरू हो गई हैं। कोरोना के कारण पिछले कई माह से चुनाव (elections) टलते जा रहे थे। चुनाव आयोग ने अगस्त-सितंबर (August-September) में चुनाव कराने के संकेत दिए हैं।
इसके पहले आयोग एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाएगा, जिसमें कोरोना का फीडबैक लिया जाएगा। उधर चुनाव को देखते हुए दोनों ही दलों भाजपा और कांग्रेस ( Congress) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग नगरीय निकाय चुनाव से पहले पंचायत चुनाव कराएगा, जिसके लिए शीघ्र ही बैठक बुलाई जा सकती है।
भाजपा मोर्चा-प्रकोष्ठ और जिला कार्यकारिणी की तैयारी शुरू
नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) को देखते हुए भाजपा (BJP) ने मोर्चा-प्रकोष्ठ और जिला कार्यकारिणी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा ने 56 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों का चयन तो कर लिया, लेकिन कई जिलों में कार्यकारिणी गठित नहीं हो पाई है। निकाय चुनाव से पहले भाजपा (BJP) सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ और जिला कार्यकारिणी में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved