img-fluid

2050 तक पूरी दुनिया में बढ़ेगी हिंदुओं की बढ़ेगी आबादी, भारत मुस्लिम की संख्या में होगा नं. 1

November 08, 2024

नई दिल्ली: पूरी दुनिया (World) में बढ़ती आबादी (Population) चिंता की विषय बनी हुई है. विश्व की कुल जनसंख्या लगभग 8.2 बिलियन है, जो हर साल 0.87% की दर से बढ़ (Increase) रही है. 2023 में आबादी वृद्धि दर 0.88% और तो 2020 में 0.97% थी. दुनिया की आबादी में हर साल लगभग 71 मिलियन लोगों की वृद्धि हो रही है. एक डेटा की माने तो पूरी दुनिया में हिंदुओं (Hindus) की संख्या 1.2 अरब है जो पूरी दुनिया की आबादी का 15% है. वहीं मुसलमान (Muslim) की आबादी 1.9 अरब है जो पूरी दुनिया की आबादी का 24% के करीब है.

जनसंख्या के बारे में रिसर्च करने वाली एक संस्था है- ‘प्यू रिसर्च.’ इसके अनुसार, पूरे विश्व में हिंदू की आबादी लगातार बढ़ रही है. 2050 तक हिंदुओं की आबादी दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. वही मुसलमान की आबादी के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 2050 तक मुसलमानों की आबादी भारत में भी तेजी बढ़ेगी. दुनिया के सबसे अधिक मुसलमान आबादी वाला देश इंडोनेशिया को पछाड़ करके भारत दुनिया का नंबर वन मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा.


प्यू रिसर्च सेंटर के ‘द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रीजंस’ के अध्ययन में बताया है कि दुनिया में 2050 तक हिंदुओं की आबादी 34% बढ़ कर 1.4 अब हो जाएगी.मुसलमानों की आबादी में बेताहासा बढ़ोतरी के बाद 77% की आबादी के साथ हिंदू बहुसंख्यक रहेंगे. 2050 तक भारत में मुसलमानों की संख्या 31 करोड़ हो जाएगी. जो भारत की कुल जनसंख्या की 18% हिस्सा होगी. हालांकि, इस रिसर्च में कुछ देशों में हिंदुओं की आबादी में खतरनाक रूप से गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है. इसमें मुख्य देश पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश और अफगानिस्तान बताया गया है. इन देशों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, आने वाले 25 सालों में न के बराबर बचेंगे.

Share:

कश्मीर हमारा है... जम्मू कश्मीर विधानसभा में बवाल के बीच अमित शाह का जवाब

Fri Nov 8 , 2024
मुंबई: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा (Assembly) में धारा 370 बहाल करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. उमर अबदुल्ला (Omar Abdullah) की सरकार धारा 370 (Section 370) को बहाल करने पर अड़ी हुई है. वहीं BJP ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में अबदुल्ला की सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव को फाड़ दिया. इसके बाद बवाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved